धनबाद : बिजली पोल से टकराई अनियंत्रित ट्रक, बाल-बाल बचे लोग, पावर कट

मशीनरी टूल्स, पाइप इत्यादि लेकर कोलकाता से लखनऊ जा रही यूपी 92 एटी 0406 नंबर की ट्रक असंतुलित होकर शुक्रवार को चाली बंगला बरवाडीह के पास सड़क किनारे 11 हजार वोल्ट के विद्युत खंभा से जा टकराई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2023 9:19 AM

सुबोध कुमार चौरसिया, राजगंज : मशीनरी टूल्स, पाइप इत्यादि लेकर कोलकाता से लखनऊ जा रही यूपी 92 एटी 0406 नंबर की ट्रक असंतुलित होकर शुक्रवार को चाली बंगला बरवाडीह के पास सड़क किनारे 11 हजार वोल्ट के विद्युत खंभा से जा टकराई. घटना में वाहन के चालक, सहचालक, राहगीर एवं कई वाहन चपेट में आने से बच गये.

वाहन चालक करण यादव के अनुसार, एक दूसरे वाहन के चकमे से यह घटना घटी. घटना में बिजली पोल बगल खड़े एक जेसीबी पर गिरा. वहीं दो स्कोर्पियो भी खड़ी थी. कई राहगीर भी जान बचाकर भागे. भागने के क्रम में बरवाडीह के एक व्यक्ति के गिर कर घायल होने की सूचना है. घटना के बाद एनएचएआइ की पेट्रोलिंग टीम ने मोर्चा संभाला. इसको लेकर काफी देर तक बिजली सप्लाई बाधित हो गयी. विडंबना या संयोग ही कहे कि बिजली पोल गिर गया, वहीं इंसुलेटर सहित तार हवा में झूलता रहा.

Also Read: धनबाद : सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, विरोध में रोड जाम, जीटी रोड पर हुआ हादसा

Next Article

Exit mobile version