धनबाद : पांच साल तक के बच्चों को 27 से दी जायेगी विटामिन ए की दवा, एक माह तक चलेगा विशेष कैंपेन

झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत 27 दिसंबर से होगी. जनवरी माह के 27 तारीख तक जिलेभर में विशेष कैंपेन चलेगा. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से शून्य से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2023 1:32 AM

झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत 27 दिसंबर से होगी. जनवरी माह के 27 तारीख तक जिलेभर में विशेष कैंपेन चलेगा. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से शून्य से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलायी जायेगी. शनिवार को सीएस कार्यालय सभागार में 27 से शुरू हो रहे विशेष कैंपेन को लेकर बैठक की गयी. अध्यक्षता सविलि सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने की. उन्होंने बताया कि एक माह तक चलने वाले विशेष कैंपन में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, टीकाकरण केंद्र समेत सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों को विटामिन ए की दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 27 दिसंबर को सीएस कार्यालय में कैंपेन का उद्घाटन होगा. मौके पर डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, डॉ अमित तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.

गोविंदपुर का आंकड़ा देख जतायी नाराजगी

सीएस कार्यालय में शनिवार को आयोजित दूसरी बैठक में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों को दिये गये लक्ष्य की समीक्षा भी की गयी. इसमें गोविंदपुर सीएचसी में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लाभुकों तक नहीं पहुंचने के मामले में सीएस ने नाराजगी जतायी. साथ ही केंद्र के प्रभारी को जल्द से जल्द आंकड़ा सुधारने का निर्देश दिया.

Also Read: धनबाद : कोरोना के नये वेरिएंट की आशंका को ले अस्पतालों में मॉकड्रिल

Next Article

Exit mobile version