11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में वज्रपात से मां-बेटी की मौत, मैट्रिक में अच्छे नंबरों से पास हुई थी रिंकू

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बेंहचिया-तिलैया गांव निवासी पूरण महतो की पत्नी शांति देवी (42 वर्ष) व पुत्री रिंकू कुमारी (18 वर्ष) की मौत शुक्रवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. जानकारी के अनुसार घटना के कुछ घंटे पहले मां-बेटी बाजार में सब्जी बेचकर लौटी थीं.

धनबाद जिले में आंधी-बारिश से दो दिनों से गर्मी से राहत है तो भारी तबाही भी है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है, तो बरवाअड्डा में वज्रपात से मां-बेटी की मौत हो गयी. वहीं, पूर्वी टुंडी, टुंडी, राजगंज सहित कई इलाकाें में बिजली के तार व पोल टूट गये. इससे कई क्षेत्रों में ब्लैक आउट हो गया है. बलियापुर में एक बड़े पेड़ के टूट कर गिरने से मुख्य सड़क पर यातायात बाधित रहा. हालांकि, बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

दोपहर में रात का नजारा, कई जगह पेड़ की टूटी डालियां

शुक्रवार को दोपहर दो बजे से मौसम का मिजाज बदल गया. दिन में ही रात का नजारा हो गया. तेज हवा से कई जगहों पर पेड़ की डालियां, तार व पोल टूट कर गिर गये. फिर तेज बारिश के बाद शाम चार बजे से मौसम साफ होना होना शुरू हुआ. शाम पांच बजे तक हल्की धूप खिली, लेकिन इसके बाद भी हवा में नमी बनी रही. शहर के पुराना बाजार पानी टंकी के समीप पेड़ की डाली टूट कर दुकान पर गिर गयी, बैंक मोड़ रोड में पेड़ की डाली टूटी. बारिश के कारण टिकिया पाड़ा, धैया रोड, पुलिस लाइन समेत अन्य इलाकों में सड़क पर पानी का जमाव हो गया.

आज से साफ हो सकता है मौसम

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि ट्रफ लाइन के कारण बारिश हो रही है. उत्तर बिहार, उत्तर ओड़िसा से झारखंड तक ट्रफ लाइन बना हुआ है. अब इसका असर अब कम होना शुरू होगा. शनिवार से मौसम साफ होने लगेगा.

आंधी से गिरा पेड़, बलियापुर-गोविंदपुर रोड दो घंटे जाम

बलियापुर. तेज आंधी-पानी के कारण शुक्रवार को अपराह्न ढाई बजे बलियापुर-गोविंदपुर रोड पर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल के पास एक भारी-भरकम पेड़ गिरने से रोड जाम हो गया. इससे रोड के दोनों तरफ करीब तीन किमी तक वाहनों की कतार लग गयी. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद लोगों के पेड़ को काट कर रोड से हटाया.

आंधी-पानी से तार टूटे, कोलियरी में दो घंटे उत्पादन बाधित

बाघमारा क्षेत्र में तेज आंधी-पानी के कारण कई जगह पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गये. इससे बिजली आपूर्ति ठप है. हरिणा-चंद्रपुरा हीरक रोड पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया. लोगों ने गिरे पेड़ को काट कर हटाया. इसके बाद आवागमन चालू हुआ. इधर, बिजली आपूर्ति ठप होने से ब्लॉक दो एबीओसीपी माइंस में दो घंटे उत्पादन बाधित रहा. अपराह्न चार बजे बारिश थमने के बाद मजदूर काम पर लौटे. कोलियरी मैनेजर केके दत्ता ने बताया कि शुक्रवार को 35.5 एमएम बारिश हुई है. इससे खदान में जल जमाव हो गया है.

मैट्रिक में अच्छे नंबरों से पास हुई थी रिंकू

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बेंहचिया-तिलैया गांव निवासी पूरण महतो की पत्नी शांति देवी (42 वर्ष) व पुत्री रिंकू कुमारी (18 वर्ष) की मौत शुक्रवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. जानकारी के अनुसार घटना के कुछ घंटे पहले मां-बेटी बाजार में सब्जी बेचकर लौटी थीं. इसके बाद शाम में दोनों घर के सामने स्थित खेत में सब्जी तोड़ने गयीं. इस दौरान तेज आंधी-पानी शुरू हो गयी. इससे बचने के लिए मां व बेटी तिलैया, मनियाडीह पथ में अर्द्धनिर्मित शेड में घुस गये. इस दौरान तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ इससे मां-बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

बेटी की सफलता से खुश था परिवार

किसान पूरण महतो की चार बेटियां हैं. रिंकू तीसरी बेटी थी. वह इस वर्ष वनस्थली उच्च विद्यालय, तिलैया से अच्छे नंबर से मैट्रिक पास की थी. इससे घर में खुशी का माहौल था. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बरवाअड्डा पुलिस की सूचना पर मनियाडीह पुलिस पिकेट से पुलिसकर्मी पहुंचे. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से रोक दिया.

Also Read: धनबाद के SNMMCH में दो मंजिला होगी इमरजेंसी की बिल्डिंग, मिले इतने लाख रुपये

मैट्रिक में अच्छे नंबरों से और घटना की सूचना विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी भाजपा नेत्री तारा देवी व मुखिया सुधीर प्रसाद महतो को दी. दोनाें वहां पहुंचे और ग्रामीणों को समझा, बुझाकर शांत कराया. तारा देवी व सुधीर प्रसाद महतो ने कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद कर सरकार से मुआवजा दिलाया जायेगा. इसके बाद ग्रामीण माने और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें