धनबाद : गिरफ्तार चालक ने जांच होते देख मालिक काे फोन किया, तो ऑनर बोला- जीपीएस से गाड़ी लॉक कर भाग जाओ
बाघमारा थाना क्षेत्र में डुमरा-बाघमारा रोड पर स्थित एक बंद पडे़ पेट्रोल पंप परिसर से मंगलवार की देर शाम पकड़े गये ट्रक के चालक सरयू यादव ने पुलिस पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
बाघमारा थाना क्षेत्र में डुमरा-बाघमारा रोड पर स्थित एक बंद पडे़ पेट्रोल पंप परिसर से मंगलवार की देर शाम पकड़े गये ट्रक के चालक सरयू यादव ने पुलिस पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. 14 चक्का ट्रक यूपी 63एटी 6810 पर 35 टन अवैध कोयला लदा था. मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. सरयू यूपी के मिर्जापुर का रहनेवाला है. उसने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले मधुबन थाना क्षेत्र के बह्मडीहा स्थित अवैध माइंस से ट्रक पर कोयला लोड किया गया था. कोयला डेहरी ऑन सोन कोयला मंडी ले जाया रहा था. सरयू यादव ने बताया कि वाहन जांच होते देख उसने डर से ट्रक एक बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया और ट्रक मालिक को फोन किया. मालिक ने जीपीएस से गाड़ी लॉक कर उसे घर भाग जाने को कहा. जांच में चालक वैध कोयला होने का एक भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. बाघमारा पुलिस ने सरयू यादव, ट्रक ऑनर व अन्य चार लोगों के खिलाफ कांड संख्या-79/23 दर्ज किया है. थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी ने बताया कि गुरुवार को चालक को जेल भेजा जायेगा.
जब्त ट्रक मामले में चालक, मालिक, उपचालक पर केस
जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा श्यामडीह मोड़ पर मंगलवार की शाम अवैध कोयला लदे छह ट्रकों के जब्ती मामले में कतरास पुलिस ने कांड अंकित कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गये ट्रक जेएच 10 एवाई- 7159, जेएच 10 बीएस-9703, जेएच 10 सीपी-9970, जेएच 10 एएस-9703, जेएच 10 सीटी- 8725, जेएच 10 बीके-3426 के चालक, मालिक तथा उप चालक को आरोपी बनाया है. ट्रक में करीब 25-25 टन कोयला लोड है. जब्त सभी ट्रक कतरास टीओपी में रखे गये हैं.
Also Read: धनबाद : पंचेत से पांच लाख की नकली शराब पकड़ायी, एक गिरफ्तार