Dhanbad News: जमीन के धंधेबाजों ने जीवित विधवा महिला को मृत घोषित कर फर्जी वंशावली व दस्तावेज तैयार कर उनकी खरीदी गयी 48 डिसमिल जमीन बेच दी. गोविंदपुर अंचल कार्यालय से इसका दाखिल खारिज भी हो चुका है. अब महिला अपनी जमीन का कागजात लिए दर-दर भटक रही है. थक हार कर उक्त महिला ने धनबाद उपायुक्त को आवेदन देकर पूरी मामले से अवगत कराया. इसके बाद गोविंदपुर थाना में गुरुवार को जमीन विक्रेता व चार गवाहों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पूरा मामला गोविंदपुर अंचल के खड़काबाद मौजा का है.
क्या है मामला
65 वर्षीय विधवा महसन निशा उर्फ मेहरून निशा पति स्वर्गीय गुड्डू मिस्त्री भमाल (निरसा) के आवेदन पर गोविंदपुर थाना में कांड अंकित किया गया है. उनका मायका गोविंदपुर का खड़काबाद है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि गोविंदपुर थाना अंतर्गत मौजा खड़काबाद मौजा में 48 डिसमिल जमीन उन्होंने 24 मार्च 1981 को खरीदी थी. जमीन उनके नाम पर है. मो सहजाद हुसैन, पिता मो अलाउद्दीन (कल्लू ), ग्राम खड़काबाद, पोस्ट बरवापूर्व, थाना गोविंदपुर, जिला धनबाद ने कार्यपालक दंडाधिकारी धनबाद के यहां फर्जी शपथ पत्र बनाकर उसे मृत घोषित करा दिया और गलत वंशावली बनाकर वह उनकी पुत्री का पुत्र बन गया. जबकि उससे उनका किसी तरह का कोई संबंध नहीं है. जालसाजी कर सहजाद हुसैन ने 10 मई 2022 को जमीन दूसरे के नाम रजिस्ट्री कर दी. महसन ने गवाह मो परवेज, पिता मो सिराज, ग्राम खड़ाकाबाद , थाना गोविंदपुर, फिरोज आलम, पिता सिराजुद्दीन अंसारी, ग्राम नगरीकला, थाना तेतुलमारी, अब्दुल खलिक अंसारी, पिता स्व नसिरूद्दीन अंसारी, ग्राम रहीमडीह, चंदनकियारी, बोकारो व शकील अंसारी, पिता शराफत हुसैन, गुलजारबाग, वासेपुर, जिला धनबाद की मिलीभगत है.
इन्हें जमीन रजिस्ट्री की गयी है
मो नदीम, पिता मो कयूम अंसारी, मस्जिद मोहल्ला, गांधी चौक, कतरास, एनामुल अंसारी, पिता मो खलील अंसारी, ग्राम कुंजी, पोस्ट तेलमोचो, थाना महुदा व मो शाहबुद्दिन, पिता मो शब्बीर आलम, एमएम अली रोड, खिदिरपुर, कोलकाता के नाम रजिस्ट्री की गयी है. मामले में गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया जमीन की रजिस्ट्री करने वाले व गवाहों के खिलाफ मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
महिला के सामने आने पर मामला संज्ञान में आया है. क्रेता -विक्रेता व गवाहों को नोटिस किया गया है. ताकि रजिस्ट्री रद्द की जा सके. क्रेता विक्रेता व गवाह की उपस्थिति नहीं होने पर उनकी ओर से भी गोविंदपुर थाना में क्रेता- विक्रेता गवाह एवं शामिल अन्य सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा.
संतोष कुमार रजक, कार्यपालक दंडाधिकारी, अवर निबंधक, गोविंदपुर
धनबाद से फर्जी पावर ऑफ अटर्नी बना कर गोपालगंज में बेची जमीन
एक व्यक्ति ने धनबाद निबंधन कार्यालय से जमीन मालिक के नाम पर फर्जी पावर ऑफ अटर्नी बनाकर बिहार के गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना के महैचा स्थित जमीन बेच दी. इसको ले जमीन मालिक हीरापुर श्मशान रोड निवासी शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है. शैलेंद्र ने हीरापुर श्मशान रोड निवासी राकेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ पप्पू, बिनोद नगर निवासी रवि सिन्हा, महैचा निवासी चंद्र प्रकाश प्रसाद, सुशील कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव (फर्जी नाम पर पावर ऑफ अटर्नी लेने वाला) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह फिलहाल अपने परिवार के साथ यूपी के नोयडा में रह रहे हैं, जबकि उनकी पुश्तैनी जमीन और मकान महैचा में है. उन्होंने बताया कि उनके नाम का फर्जी पावर ऑफ अटर्नी 20 फरवरी 2010 को धनबाद निबंधन कार्यालय से निर्गत कराया गया. उक्त पावर से उनकी जमीन और मकान गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी जयप्रकाश सिंह को बेच दिया. वे लोग अगस्त 2022 में गांव गये, तो इसकी जानकारी हुई.