धनबाद : कोयला चुनने के दौरान झुलसी महिला की मौत

पत्नी की मौत के बाद पति भी अस्पताल से छुट्टी कराकर घर लौट गये. डुमरा दक्षिण पंचायत के मुखिया आंनद महतो शव लाने में मदद की. उन्होंने पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ दिलाने का भरोसा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2023 12:01 AM

बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह अग्नि प्रभावित क्षेत्र में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी अंबे माइनिंग के डंपिंग स्थल में कोयला चुनने के दौरान झुलसे महिला डुमरा कुम्हार टोला निवासी भोलू कुम्हार की पत्नी सुमित्रा देवी की मौत सोमवार को इलाज के दौरान रांची रिम्स अस्पताल में हो गयी. उनके परिजन शाम पांच बजे रांची से शव लेकर घर पहुंचे. शव पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. उसकी दो लड़की और एक लड़का है. एक लड़की की शादी हो चुकी है. 30 नवंबर को अलसुबह घटी. इस दुर्घटना में महिला की पति भोलू कुम्हार ( 42 वर्ष) भी झुलस गया था. दंपती के हाथ पैर बुरी तरह जल गया था. दोनों इलाज एक साथ रिम्स रांची में चल रहा था. पत्नी की मौत के बाद पति भी अस्पताल से छुट्टी कराकर घर लौट गये. डुमरा दक्षिण पंचायत के मुखिया आंनद महतो शव लाने में मदद की. उन्होंने पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ दिलाने का भरोसा दिया.

Also Read: धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या

Next Article

Exit mobile version