धनबाद : पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर महिला से पौने चार लाख की ठगी

साइबर अपराधियों ने पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर धैया लाहबनी निवासी श्वेता कुमारी से 3.76 लाख रुपये की ठगी कर ली. महिला ने साइबर थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2024 8:19 AM

साइबर अपराधियों ने पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर धैया लाहबनी निवासी श्वेता कुमारी से 3.76 लाख रुपये की ठगी कर ली. महिला ने साइबर थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. श्वेता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति सूरज कुमार के साथ धैया में रहती है. कुछ दिन पहले उसके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया. उसमें लिखा था कि घर बैठे एक से पांच हजार रुपये कमा सकते हैं. इसे देखकर उसने उस नंबर पर कॉल किया तो सामने वाले ने बताया कि आपको पार्ट टाइम जॉब करना होगा. साइबर अपराधी ने उसे अपनी बातों में फंसाकर कई तरह की जानकारी ले ली. साथ ही नौकरी लगाने के नाम पर उससे 3.76 लाख रुपये ले लिये. इसके बाद महिला को ठगे जाने का अहसास हुआ. उसने तुरंत साइबर कंट्रोल नंबर 1093 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने तुरंत उसके एकाउंट को होल्ड कराया, इससे उसके खाते में 55 हजार रुपये होल्ड हो गये. जबकि शेष राशि निकल गयी.

धनबाद से खुलने लगी बसें, यात्रियों को मिली राहत

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के आश्वासन के बाद चालकों की हड़ताल तीसरे दिन बुधवार को समाप्त हो गयी. इसके बाद धनबाद स्थित बरटांड़ बस स्टैंड से सभी यात्री बसें खुलना शुरू हो गयी हैं. हालांकि कुछ बसें ड्राइवर नहीं होने के कारण नहीं खुल सकी हैं. गुरुवार से सभी बसों का परिचालन सामान्य रूप से शुरू हो जायेगा. ड्राइवरों की हड़ताल समाप्त होने यात्रियों ने भी राहत मिली है. ऑल इंडिया ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. इसके बावजूद काला कानून वापस नहीं हुआ तो धनबाद, झारखंड समेत पूरे देश के ड्राइवर आंदोलन करेंगे.

Also Read: धनबाद : दो दिन में 10 रुपये प्रति किलो बढ़ा प्याज का दाम, हरी सब्जी भी हुई महंगी, जानें क्या है कीमत

Next Article

Exit mobile version