14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2020 : धनतेरस में इन पांच चीजों का करें दान, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी

dhanteras 2020, Donate, five things, ghar mein laxmi kaise aaye धनतेरस का हिंदू धर्म में खास महत्व है. इस दिन खासतौर पर लोग खरीददारी करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीददारी करना शुभ होता है. इस दिन लोग खासकर सोने-चांदी की खरीददारी करते हैं. इस बार धनतेरस दो दिन मनाया जा रहा है. कुछ लोग 12 नवंबर को, तो कुछ लोग 13 नवंबर को धनतेरस मना रहे हैं.

धनतेरस (dhanteras puja vidhi) का हिंदू धर्म में खास महत्व है. इस दिन खासतौर पर लोग खरीददारी करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीददारी करना शुभ होता है. इस दिन लोग खासकर सोने-चांदी की खरीददारी करते हैं. इस बार धनतेरस (dhanteras puja muhurat) दो दिन मनाया जा रहा है. कुछ लोग 12 नवंबर को, तो कुछ लोग 13 नवंबर को धनतेरस मना रहे हैं. इस दिन खरीददारी के साथ-साथ दान पुण्य का भी बड़ा महत्व है. आपको यहां हम बताएंगे कि धनतेरस के दिन क्या दान करना चाहिए, जिससे घर में धन की वर्षा होती रहे.

लाल और पीले वस्त्र का दान

धनतेरस के दिन लाल और पीले वस्त्र का दान करना शुभ माना जाता है. ज्योतिषयों के इस दिन लाल और पीले कपड़ों का दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर पर उनका आगमन होता है. धनतेरस के दिन पीले वस्त्र के दान को महादान माना जाता है.

अन्न दान

धनतेरस के दिन अन्न दान का बड़ा महत्व है. इसलिए इस दिन गरीब और भूखे लोगों को जरूर भोजन कराना चाहिए. साथ में अन्न दान करना चाहिए. धनतेरस के दिन अन्न दान से माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और घर में धन वर्षा होती है. अन्न दान के साथ-साथ खीर भोजन भी करना शुभ माना जाता है.

झाडू दान

धनतेरस के दिन झाडू खरीददारी करना शुभ माना जाता है. लेकिन इस दिन झाडू दान का भी बड़ा महत्व है. इस दिन झाडू दान करने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं. लेकिन इसमें एक बात का हमेशा ध्यान रखना है कि झाडू केवल अपने निकट रिश्तेदारों को ही झाडू दान करें, ऐसा न करने से नुकसान भी हो सकता है. हालांकि रिश्तेदार को नहीं करना चाह रहे हैं, तो मंदिर में भी दान कर सकते हैं.

Also Read: Dhanteras 2020 Date: धनतेरस पर क्या खरीदें? धन वर्षा आपके घर पर हो इसके लिए क्या और कैसे पूजा करें? सभी जानकारियां पढ़ें यहां
नारियल और मिठाई दान

धनतेरस के दिन मिठाई और नारियल का दान करना चाहिए. मिठाई और नारियल का दान करने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी.

लोहा दान

धनतेरस के दिन लोहा दान का भी बड़ा महत्व है. इस दिन लोहा दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इसके साथ-साथ माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें