15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2021: धनतेरस पर जरूर खरीदें झाडू, मिलेगा शुभ फल

Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन सदियों पुरानी खरीदारी की परंपरा चली आ रही है. कहते हैं कि इस दिन खरीदी गई झाड़ू से घर साफ करना चाहिए और घर में झाड़ू को छिपाकर रखना चाहिए, इससे घर में बरकत होती है.लेकिन इस दिन झाड़ू खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. आइए जानें.

धनतरेस (Dhanteras) का त्योहार 2 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस पर भगवान धनवंतरि, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा-अर्चना की जाती है. धनतेरस से ही दीपों के त्योहार दिवाली की शुरुआत हो जाती है. यह त्योहार प्रमुख तौर पर भगवान धनवंतरि को समर्पित होता है.

धनतेरस के दिन एक चीज और खरीदना काफी शुभ माना गया है. झाड़ू खरीदना भी इस दिन शुभ माना गया है. कहते हैं कि इस दिन खरीदी गई झाड़ू से घर साफ करना चाहिए और घर में झाड़ू को छिपाकर रखना चाहिए, इससे घर में बरकत होती है. लेकिन इस दिन झाड़ू खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. आइए जानें.

झाड़ू मां लक्ष्‍मी का स्वरूप

मत्स्य पुराण के मुताबिक झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. मान्यताओं के मुताबिक झाड़ू को सुख-शांति बढ़ाने और दुष्ट शक्तियों का सर्वनाश करने वाला भी बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि झाड़ू घर से दरिद्रता हटाती है और इससे दरिद्रता का नाश होता है. धनतेरस पर घर में नई झाड़ू से झाड़ लगाने से कर्ज से भी मुक्ति मिलती है, ऐसा भी माना जाता है. इसलिए इस दिन झाड़ू खरीदने की पुरानी परपरा है. शास्त्रों के अनुसार धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से लक्ष्मी माता रुठकर घर से बाहर नहीं जाती हैं और वह घर में स्थिर रहती है. इस दिन लोग झाड़ू खरीदकर अपने घरों में रखते हैं और लक्ष्मी माता का स्वागत करने के लिए पूरी रात जगते हैं. झाड़ू से घर में सकारात्मकता का संचार ​होता है. यही वजह है कि हर घर में सफाई के तौर पर सबसे पहले झाड़ू लगाया जाता है.

धनतेरस पर खरीदें तीन झाड़ू

पुराणों के अनुसार, धनतेरस के दिन एक नहीं बल्कि तीन झाड़ू खरीदनी चाहिए. इसके अलावा धनतेरस पर खरीदी गई झाड़ू से दिवाली के दिन मंदिर में साफ-सफाई करना भी शुभ माना जाता है. धनतेरस पर रविवार और मंगलवार को झाड़ू नहीं खरीदने की भी परंपरा है.

धनतेरस 2021 पूजा मुहूर्त (Dhanteras 2021 Shubh Muhurat)

धनतेरस पूजा मंगलवार, नवम्बर 2, 2021 पर

धनतेरस पूजा मुहूर्त – 06:16 pm से 08:11 pm

त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 02, 2021 को 11:31 am बजे

त्रयोदशी तिथि समाप्त – नवम्बर 03, 2021 को 09:02 am बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें