Dhanteras 2022: धनतेरस में सोना-चांदी और बर्तन के अलावा घर लाएं ये चीजें, होगा बड़ा फायदा

Dhanteras 2022: इस साल धनतेरस 23 अक्तूबर 2022 त्रयोदशी रविवार को मनाई जाएगी. इस दिन सभी अपने घर में सोना-चांदी और बर्तन खरीदते हैं. धनतेरस के दिन खरीदारी करना काफी शुभ होता है. इस दिन खरीदारी करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. आइये जानें धनतेरस के दिन किन चीजों को खरीदना शुभ होता है.

By Shaurya Punj | October 14, 2022 10:53 AM

Dhanteras 2022: दिवाली का पर्व एक उत्सव है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है और अंत भाई दूज पर होता है. धनतेरस के दिन सोने-चांदी के सामान की खरीदारी की जाती है. यह दिन खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. इस साल धनतेरस 23 अक्तूबर 2022 त्रयोदशी रविवार को मनाई जाएगी. इस दिन सभी अपने घर में सोना-चांदी और बर्तन खरीदते हैं.

धनतेरस में किसकी पूजा होती है?

धनतेरस में भगवान धन्वंतरी की पूजा होती है. इस दिन भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था. शास्त्रों के अनुसार, भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. धन्वंतरि देव के साथ धनतेरस में माता लक्ष्मी और कुबेर देव की भी पूजा अर्चना की जाती है.

माना जाता  है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करना काफी शुभ होता है. इस दिन खरीदारी करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. आइये जानें धनतेरस के दिन किन चीजों को खरीदना शुभ होता है.

श्रीयंत्र

धनतेरस के दिन श्रीयंत्र की खरीदारी जरूर करें, क्योंकि दिवाली के दिन श्रीयंत्र की पूजा करने से देवी लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. यह यंत्र मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय भी है.

सिक्का

धनतेरस पर चांदी का सिक्का खरीदना शुभ माना जाता है. आप जब भी बाजार से सिक्का खरीदें तो देखे ले उसमें मां लक्ष्मी और गणेश अंकित होने चाहिए. ऐसे सिक्के को घर में रखना शुभ माना जाता है.

चांदी के बर्तन

धनतेरस के दिन चांदी के बर्तन खरीदना बेहद शुभ होता है. यह घर में शीतलता लाती है. चांदी का संबंध चंद्रमा से होता है. ऐसे में इस दिन चांदी के बर्तन खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

धनतेरस में बर्तन

भगवान धन्वंतरि जन्म के समय अमृत कलश लिए हुए थे. इसलिए धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है. बर्तन के अलावा कोई भी धातु का सामान खरीदना, जैसे सोना और चांदी खरीदना भी शुभ माना जाता है.

धनतेरस में खरीदें सोना

धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि आज के समय में सोना बहुत महंगा हो गया है. ऐसे में धनतेरस के दिन चांदी या पीतल का बर्तन खरीदना भी शुभ होता है.

झाड़ू

झाडूं को मां लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है. धनतेरस के दिन झाडू़ खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से दरिद्रता दूर होती है. घर में सुख-समृद्धि आती है.

Next Article

Exit mobile version