Dhanteras 2022: धनतेरस-दीपावली को लेकर सजा धनबाद का इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार, ये है ऑफर

Dhanteras 2022: धनतेरस-दीपावली को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार सज गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रही है. बुकिंग की लंबी फेहरिस्त है. नवीनतम मॉडल को ऑफर के साथ पेश किया गया है. स्मार्ट गूगल टीवी ऑन डिमांड है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2022 9:47 AM
an image

Dhanteras 2022: धनतेरस-दीपावली को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार सज गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रही है. बुकिंग की लंबी फेहरिस्त है. नवीनतम मॉडल को ऑफर के साथ पेश किया गया है. इस वर्ष एलजी, सैमसंग, सोनी समेत अन्य कंपनियों ने विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए एक दर्जन से अधिक टीवी के नये मॉडल बाजार में उतारे हैं. स्मार्ट गूगल टीवी ऑन डिमांड है. गेमिंग कंप्यूटर व लेपटॉप को युवा वर्ग खूब पसंद कर रहे हैं. जेड फ्लिप मोबाइल महिलाओं के डिमांड में है. माइक्रोवेव व वाशिंग मशीन की लंबी फेहरिस्त है. धनतेरस में लगभग 25 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है.

एलजी 4 के फुल स्मार्ट टीवी का क्रेज

यूएचडी टीवी सीरीज में फोर के फुल स्मार्ट टीवी को लोग पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज में 43 से 55 इंच में टीवी 55900 रुपये के ऑफर प्राइस में उपलब्ध है. एरा मिनी एलइडी 55 से 65 इंच के मॉडल 1.25 लाख रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है. इसके अलावा ओएलइडी 55 से 65 इंच की मॉडल एक लाख से अधिक कीमत पर उपलब्ध है. वहीं मध्यम वर्गीय परिवार के लोग नैनो सेल टेक्नोलॉजी टीवी सीरीज भी खरीद सकते हैं. यह टीवी क्यूएनइडी को टक्कर दे रही है. इसमें विभिन्न मॉडल आकर्षक कीमत पर शोरूम में उपलब्ध है.

Also Read: Dhanteras 2022: धनतेरस पर फर्राटा भरने को तैयार है रांची का दोपहिया वाहन बाजार, कई सुविधायें हैं उपलब्ध
सोनी टीवी में गूगल असिस्टेंट 10 हजार से अधिक ऐप्प

सोनी टीवी में गूगल असिस्टेंट 10 हजार से अधिक ऐप्प के साथ मौजूद है. सोनी ने ग्राहकों के लिए नेक्स्ट जेनेरेशन टीवी के मॉडल गूगल टीवी लांच किया है. एनरॉयड ऑफ टेस्टिंग सिस्टम के साथ इस टीवी में वाइस कमांड यानी गूगल असिस्टेंट 10 हजार से अधिक ऐप्प, सात लाख से ज्यादा फिल्म व टीवी शो के साथ मौजूद है. गूगल टीवी का न्यूनतम बजट मॉडल 32 इंच के रूप में 26 हजार में उपलब्ध है. 43,50,55,75 और 85 इंच मॉडल भी फोर के गूगल टीवी में उपलब्ध है. इसकी कीमत 39900 रुपये से लेकर 4.14 लाख रुपये तक है.

गेमिंग कंप्यूटर व लेपटॉप युवाओं की पसंद

धनतेरस में गेमिंग कंप्यूटर व लैपटॉप को युवा खूब पसंद कर रहे हैं. विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने कई मॉडल बाजार में उतारे हैं. इसकी कीमत एक लाख से अधिक है. गेमिंग कंप्यूटर व लैपटॉप में ग्राफिक्स गार्ड, यू ट्यूब व ऑन लाइन गेम के लिए इसे काफी पसंद किया जा रहा है. डिजिटल घड़ी, सीसीटीवी कैमरा की भी डिमांड है. हालांकि गेमिंग कंप्यूटर व लॉपटॉप आने से टैबलेट की डिमांड थोड़ा घटा है.

यह है ऑफर

  • टीवी की खरीद पर 12.5 प्रतिशत से 22.5 प्रतिशत तक कैशबैक

  • फाइनांस कराने पर 999 रुपये की फिक्स इएमआइ, 24 व 36 माह में चुकाने की सुविधा

  • जीरो डाउन पेमेंट में टीवी

  • टीवी को किस्त में खरीदने पर इएमआइ में एक माह की छूट

  • ओलेड टीवी पर तीन साल की वारंटी

  • क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 25 हजार तक कैश बैक ऑफर

  • चुनिंदा टीवी मॉडल की खरीदारी के साथ 7990 का स्लिम फीट कैमरा

  • यूएचडी, क्यूएलइडी फुल एचडी में तीन वर्ष तक की पूरी वारंटी

  • नियो क्यूएलइडी पर पांच वर्ष की वारंटी, दस साल की बर्निंग वारंटी

धनतेरस का बाजार अच्छा है. टीवी, माइक्रोवेव ओवेन, वाशिंग मशीन की डिमांड है. बुकिंग की लंबी फेहरिस्त है. धनतेरस में जिलेभर में लगभग 25 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. धनतेरस में एलइडी व क्यूएलइडी 4 के की खूब डिमांड है. एलइडी 4 के में तीन साल व क्यूएलइडी 4 के में पांच साल की वारंटी है. दो साल के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में ऐसी रौनक है.

Exit mobile version