बाजार में बरसा धन, धनबाद में 455 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार
सुबह से ही दुकानों और शोरूम में होने लगी थी सामान व वाहनों की डिलीवरी. झारखंड में 1498 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान. सबसे महंगा 51 लाख रुपये का फॉरच्यूनर चारपहिया वाहन और सबसे महंगा हॉलमार्क सोने का हार 20 लाख रुपये का बिका
धनतेरस पर धनबाद के बाजारों में जबरदस्त रौनक रही. उम्मीद से अधिक का कारोबार हुआ. सुबह से ही विभिन्न दुकानों और शोरूम में सामान की डिलीवरी के लिए भीड़ लगी रही. हाल यह था कि खरीदारी के लिए दुकानों और शोरूम में लोगाें की कतार देखी गयी. लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. इधर, लोगों को आकर्षित करने के लिए हर सेक्टर में ऑफर दिये गये थे. लोगों ने भी इसका जम कर लाभ उठाया. सबसे अधिक खनखनाहट आभूषण बाजार में दिखी. इसके बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर बूम पर था. उत्साह के साथ लोगों ने जमकर खरीदारी की. धनतेरस पर 455 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. बाजार में सबसे महंगी गाड़ी फॉरच्यूनर व सबसे महंगा गहना 20 लाख रुपये का हार बिका. देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे. बाजार में इतनी भीड़ थी कि लोगों को अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया. ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, मोबाइल, लैपटॉप सहित विभिन्न सेक्टरों में लोगों की खरीदारी से बाजार में उत्साह दिखा. धनतेरस पर विभिन्न सेक्टरों में कंपनियों और डीलरों की ओर से दिये गये ऑफर ने बाजार में जान फूंक दी. ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज से लेकर बाजार में सस्ता गोल्ड रेट, ऑटोमोबाइल में कंज्यूमर ऑफर, कॉरपोरेट ऑफर, कम ब्याज दर के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस दिया गया. इसके अलावा, नो हाइपोथिकेशन, जीरो डाउन पेमेंट, नो कोस्ट इएमआइ का ऑफर भी मिला. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक बाजार में हर खरीदारी पर निश्चित उपहार से लेकर कई ऑफर दिये गये.
सर्राफा बाजार में सबसे अधिक खनखनाहट
सर्राफा बाजार में सबसे अधिक खनखनाहट थी. एक तो धनतेरस, उस पर लग्न. लिहाजा सर्राफा बाजार में खूब खरीदारी हुई. कुल कारोबार में सबसे अधिक 140 करोड़ रुपये ज्वेलरी बाजार में आये. दूसरे नंबर पर ऑटोमोबाइल बाजार रहा. इस सेक्टर में लगभग 125 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. जबकि तीसरे नंबर पर रियल इस्टेट सेक्टर रहा. इसमें 90 करोड़ के कारोबार का अनुमान है. धनबाद के विभिन्न बिल्डरों के पास लगभग 300 फ्लैट की बुकिंग हुई है. हालांकि यहां 63 प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हुई. धनबाद रजिस्ट्री कार्यालय में 23 व गोविंदपुर में 40 डीड की रजिस्ट्री हुई.
जितने वाहन एक माह में बिकते हैं, उतने की बिक्री एक दिन में
धनतेरस पर वाहनों की बिक्री का आलम यह रहा कि बड़े शो-रूमों ने पूरे एक माह की वाहन बिक्री एक दिन में कर दी. सुबह सात बजे से ही वाहनों की डिलीवरी शुरू हो गयी थी. ऑटोमोबाइल सेक्टर में कुल 125 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. 983 फोर व्हीलर व 4700 टू व्हीलर की बिक्री हुई, जबकि स्कूटर में सबसे अधिक 110 सीसी के वाहनों को लोगों ने पसंद किया. यही नहीं, लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को भी पसंद किया.
छठ पूजा के लिए भी बर्तनों की खरीदारी
धनतेरस में लोगों ने छठ को लेकर पीतल के बर्तनों की जम कर खरीदारी की. धनबाद में हीरापुर, पुराना बाजार, झरिया सहित विभिन्न इलाकों में बर्तनों की दुकानों पर भीड़ रही. लोगों ने धनतेरस के साथ-साथ छठ पूजा के लिए बर्तनों की खरीदारी की. डिजाइनर बर्तनों के अलावा पीतल के बर्तन की खूब बिक्री हुई. लोगों ने अपनी पॉकेट के अनुसार कुछ न कुछ खरीदारी जरूर की. कम से कम लोगों ने झाड़ू जरूर लिया. पुराना बाजार, हीरापुर, स्टील गेट में झाड़ू का बाजार गरम रहा. फूल झाड़ू 50 से 150 रुपये व नारियल झाड़ू 35 से लेकर 50 रुपये पीस बिका. अनुमानित तीन करोड़ का झाड़ू का कारोबार हुआ.
किस सेक्टर में कितना का कारोबार
-
सर्राफा-140 करोड़
-
ऑटोमोबाइल : 125 करोड़
-
रियल एस्टेट : 90 करोड़
-
इलेक्ट्रॉनिक्स : 40 करोड़
-
फर्नीचर : 12 करोड़
-
मिठाई : 15 करोड़
-
झाड़ू : 03 करोड़
-
झालर, सजावट सामग्री : 12 करोड़
-
होम अप्लायंस बर्तन : 15 करोड़
-
फूल : 03 करोड़
Also Read: धनबाद से रक्सौल के लिए 15 और 17 को चलेगी स्पेशल ट्रेन, 22 साधारण कोच के साथ होगी रवाना