26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : धनतेरस की तैयारियां जोरों पर, जिले में 15 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

ज्वेलरी, बर्त्तन, इलेक्ट्राॅनिक्स, फर्नीचर, मूर्ति दुकानों सड़क के बाहर पंडाल लगाकर सजाया है. ऑटोमोबाइल बाजार के तहत चार कार कंपनी के आउटलेट शोरूम में अब तक 47 कार की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. धनतेरस पर अब तक 370 बाइक व स्कूटी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

साहिबगंज : प्रकाश के पर्व दीपावली व धनतेरस पर जिले में करीब 15 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद लगाई जा रही है. जिले में शुक्रवार को धनतेरस है. शोरूम संचालकों व दुकानदारों ने करीब 15 करोड़ रुपये की खरीदारी की उम्मीद जतायी है. बाइक शोरूम व ऑटोमोबाईल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, ज्वेलरी, फर्नीचर व बरतन की अच्छी खरीदारी होने की उम्मीद है. शहर के चौक बाजार, गांधी चौक, पटेल चौक, बांटा रोड, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल, कॉलेज रोड, चैती दुर्गा रोड, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी के दर्जनों दुकानदारों ने अपनी दुकानों को धनतेरस को लेकर दुल्हन की तरह सजाया है. ज्वेलरी, बर्त्तन, इलेक्ट्राॅनिक्स, फर्नीचर, मूर्ति दुकानों सड़क के बाहर पंडाल लगाकर सजाया है. ऑटोमोबाइल बाजार के तहत चार कार कंपनी के आउटलेट शोरूम में अब तक 47 कार की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. धनतेरस पर अब तक 370 बाइक व स्कूटी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. धनतेरस पर यहां विभिन्न कंपनियों की करीब 750 बाइक व स्कूटी बेचने का टारगेट है. बजाज कंपनी की 20, टीवीएस क 50, होंडा की 150, हीरो की 150 बाइकों की बुकिंग हुई है.


हेल्पिंग हैंड्स ने वस्त्र, मिठाई व दीपक का किया वितरण

साहिबगंज शहर के हेल्पिंग हैंड्स एनजीओ और सेवार्थ विद्यार्थी साहिबगंज नगर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को वार्षिक वस्त्रदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 2019 से प्रतिवर्ष समाज के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में वस्त्र, मिठाई, दीपक का वितरण करने के लिए आयोजित किया जाता है. इसमें नप क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले के लोगों ने भरपूर सहयोग और वस्त्र दान किया. गुरुवार को बोरियो प्रखंड क्षेत्र के छोटा पंचरुखी गांव में पहाड़िया जनजातीय बंधुओं के बीच वस्त्र, मिठाई, दीपक का वितरण किया गया. एनजीओ के अध्यक्ष अभिदीपश ने कहा कि श्री गणेश और मां लक्ष्मी के स्वागत में अपना तन-मन लगा देते हैं. वहीं, बच्चे स्वादिष्ट व्यंजन और पटाखे के लिए उत्सुक रहते हैं. मौके पर समाजसेवी व हेल्पिंग हैंड्स के सदस्य शुभम तिवारी, सेवार्थ विद्यार्थी झारखंड प्रांत के प्रांत सह संयोजक कुमार दीपांशु व हेल्पिंग हैंड्स और अभाविप इंद्रोजीत साह, अविनाश साह, न्याशा भारती, पायल, पलक केशरी, अनंत कुमार सिन्हा, चंदन कुमार गुप्ता, हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष अभिदीपश प्रशांत सागर मौजूद थे.

Also Read: साहिबगंज : दिवाली को लेकर प्रशासन मुस्तैद, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें