23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2023 : धनतेरस कल, बाजारों में बढ़ी चहल पहल, सोने-चांदी के आभूषणों की जबरदस्त मांग

कोलकाता की बड़ी दुकानों के साथ-साथ जिले की सोने की दुकानों में भी त्योहारी खरीदारी शुरू हो गयी है. स्वर्ण व्यवसायियों का कहना है कि धनतेरस, दिवाली पर आम लोग खरीदारी में व्यस्त रहते हैं. महंगाई के बाद भी बाजारों में ग्राहकों की कमी नहीं है.

बाजार में सोने की कीमतों में उछाल आया है लेकिन खरीदार उस कीमत को तरजीह देने को तैयार नहीं हैं. धनतेरस का शुभ समय आने से पहले भीड़ से बचने के लिए खरीदार दुकानों पर पहुंचने लगे हैं. कोलकाता की बड़ी दुकानों के साथ-साथ जिले की सोने की दुकानों में भी त्योहारी खरीदारी शुरू हो गयी है. स्वर्ण व्यवसायियों का कहना है कि धनतेरस, दिवाली पर आम लोग खरीदारी में व्यस्त रहते हैं. महंगाई के बाद भी बाजारों में ग्राहकों की कमी नहीं है इस वजह से दुकानदार आशान्वित हैं. ग्राहक अपनी सामग्रियों की अग्रिम बुकिंग करा रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक सामान, दो पहिया व चार पहिया वाहनों, फर्नीचर से लेकर बर्तन और सर्राफा बाजार में तेजी देखी जा रही है.

वाहनों की हुई अग्रिम बुकिंग

धनतेरस को लेकर वाहनों की अग्रिम बुकिंग काफी हुई है. चाहे चार पहिया वाहन हो या दोपहिया, सभी की बुकिंग हो रही है. अभी कंपनियां सही आंकड़ा देने की स्थिति में नहीं हैं लेकिन कई लोग धनतेरस के लिए वाहनों की अग्रिम बुकिंग करा चुके हैं. धनतेरस में लोग शुभ मुहूर्त देखकर वाहन घर लाना चाह रहे हैं. यही परंपरा भी है. लेकिन मांग के अनुरूप सप्लाई नहीं हो रही है. कई व्यवसायियों का कहना है कि धनतेरस को लेकर अच्छी बुकिंग हुई है. शुक्रवार को कई वाहन डिलीवर होंगे.

सर्राफा बाजार धनतेरस के लिए तैयार

धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार भी पूरी तरह से तैयार है. शहर में स्थित सोने चांदी के दुकानों को इस दिन के लिए सजा दिया गया है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर दिये जा रहे हैं. इसे लेकर महालक्ष्मी ज्वैलर्स के मालिक सुजीत बर्मन ने कहा कि धनतेरस को लेकर काफी उम्मीद है. इस दिन सोने चांदी के जेवरात के साथ चांदी के सिक्कों की डिमांड काफी रहती है. जिसे देखते हुए चांदी के सिक्कों में बने गणेश-लक्ष्मी लाये गये हैं. इस बार चांदी के गणपति एवं लक्ष्मी की प्रतिमा भी हल्के वजन से लेकर भारी वजन तक तैयार की गयी है.

धनतेरस पर कोलकाता में सोने के आभूषण की कीमत, (रुपये में)

10 ग्राम सोने की कीमत

साल 2019 : 37,485

2020 : 49,530

2021 : 46,600

2022 : 48,700

2023 : 58,350

Also Read: Bengal Teacher Scam : अभिषेक बनर्जी महज 1 घंटे के अंदर ईडी कार्यालय से बाहर निकले, सौंपा 6000 पन्नों का जवाब
बर्तन दुकानें तैयार

धनतेरस के मौके पर बर्तन खरीदने की परंपरा है. जिसे देखते हुए बर्तन विक्रेता अपनी अंतिम स्तर की तैयारी में लगे हुए हैं. बर्तनों की दुकानें भी तांबा, पीतल के छोटे-बड़े कलश से सजी हैं. बेनाचिटी के बर्तन विक्रेता अभिषेक जैन ने बताया कि बर्तनों में भी कई वेरायटी हैं. तांबा एवं पीतल के अलावा स्टील के बर्तनों की डिमांड रहती है. ज्यादातर लोग स्टील के ही बर्तन खरीदते हैं.

Also Read: West Bengal :देव दीपावली पर 10 हजार दीपों से जगमग होगा बाजे कदमतल्ला घाट, ममता बनर्जी को भी किया गया आमंत्रित
इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की अग्रिम बुकिंग

धनतेरस को लेकर इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में अग्रिम बुकिंग हो रही है. फ्रिज, टीवी के अलावा लोगों की दिलचस्पी मोबाइल की ओर अधिक देखी जा रही है. खास कर युवाओं में मोबाइल को लेकर अधिक क्रेज दिख रहा है. ग्राहकों ने नये वैरियेंट के मोबाइल की बुकिंग अभी से शुरू कर दी है. इस संबंध में मोबाइल विक्रेता ने बताया कि बाजार में नये-नये मॉडल के हाई रेंज के मोबाइलों की डिमांड ज्यादा है.

Also Read: क्या महुआ मोइत्रा को लोकसभा से किया जाएगा निष्कासित? आरोप लगने से लेकर सीबीआई जांच तक क्या-क्या हुआ जानें
फाइनेंस कंपनियां भी लाभ उठाने के लिए मैदान में

धनतेरस के मौके पर नयी सामग्री खरीदने और गिफ्ट देने की भी परंपरा है. इसलिए इस मौके पर बाजारों में काफी भीड़ उमड़ती है. फाइनेंस कंपनियां भी ऐसे मौके का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं. लोग शुभ मुहुर्त में खरीददारी करना चाहते हैं. इसके लिए अग्रिम बुकिग कर रहे हैं और फाइनेंस के लिए कंपनियों की मदद ले रहे हैं. धनतेरस को लेकर कई कंपनी शून्य फीसदी ब्याज पर भी फाइनेंस कर रही हैं.

Also Read: WB News : तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी बोले, महुआ मोइत्रा अकेले लड़ सकती है अपनी लड़ाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें