अलीगढ़ में चुनाव बाद होगी धर्म संसद, स्वामी सागर सिंधु बोले- हिंदुओं को अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए

Aligarh News: अलीगढ़ में अब धर्म संसद 2-3 अप्रैल को होगी. सनातन हिंदू सेवा संस्थान ने नई तारीख की घोषणा की. इस मौके पर स्वामी सागर सिंधु ने कहा कि हिंदुओं को सनातम धर्म की रक्षा के लिए अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2022 11:41 PM

Aligarh News: कोरोना की तीसरी लहर के कारण अलीगढ़ में स्थगित हुई धर्म संसद अब यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद 2-3 अप्रैल को होगी. सनातन हिंदू सेवा संस्थान ने अलीगढ़ में धर्म संसद की नई तारीख की घोषणा की.

चुनाव बाद धर्म संसद की तैयारियों को किया जाएगा तेज

सनातन हिंदू सेवा संस्थान ने नौ दिवसीय मां बगलामुखी यज्ञ के आयोजन के दौरान अलीगढ़ में धर्म संसद की नई तारीख घोषित की. आयोजिका महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने बताया कि वर्चुअल मीटिंग में शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने 2-3 अप्रैल को धर्म संसद की तारीख तय की है. चुनाव बाद धर्म संसद की तैयारियों को तेज किया जाएगा. धर्म संसद ऐतिहासिक होगी.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में 22 जनवरी से होने वाली धर्म संसद स्थगित, सामने आयी यह बड़ी वजह
हिंदुओं को अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए- स्वामी सागर सिंधु

अलीगढ़ में धर्म संसद की घोषणा के दौरान धर्म संसद कोर कमेटी के प्रतिनिधि स्वामी सागर सिंधु ने कहा कि सनातन धर्म योद्धाओं की देश को जरूरत है. इसलिए हिंदुओं को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ से आप-जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी समेत 20 पर्चे रद्द
पंजाब पूर्व डीजीपी मुस्तफा के बयान की निंदा

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के द्वारा दिए गए बयान कि उनके जलसे के सामने हिंदुओं को जलसा करने की अनुमति दी गई तो ऐसे हालात करेंगे कि संभालना मुश्किल हो जाएगा, पर महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि यूपी में मुस्तफा आ जाए तो ऐसे बयान लेना भूल जाएंगे.

अलीगढ़ में 22-23 जनवरी को होनी थी धर्म संसद

अलीगढ़ में धर्म संसद 22-23 जनवरी को होनी थी, परंतु कोरोना को देखते हुए आयोजक महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने इसे स्थगित कर दिया था. उन्होंने आने वाले समय में नई तिथि घोषित करने की बात कही थी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version