बिहार में धर्म परिवर्तन के मामले ने पकड़ा तूल, महिला ने ससुराल वालों पर लगाया दो बेटियों के धर्मांतरण का आरोप

भारत में धर्मांतरण का मामला हमेसा सुर्खियों में रहा है. इन दिनों कई राज्यों में धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं सियासत भी इसे लेकर गरम रहती है. अब बिहार में एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने अपने ही ससुराल वालों पर अपनी दो बेटियों के धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 11:22 AM

भारत में धर्मांतरण का मामला हमेसा सुर्खियों में रहा है. इन दिनों कई राज्यों में धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं सियासत भी इसे लेकर गरम रहती है. अब बिहार में एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने अपने ही ससुराल वालों पर अपनी दो बेटियों के धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.

बिहार के कटिहार जिले में एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर ही चौंकाने वाला आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ससुराल वालों पर आरोप है कि उनकी दो नाबालिग बेटियों का धर्मांतरण करवा दिया है. यही नहीं बल्कि महिला ने तीसरी बेटी के लिए भी चिंता जताई है और कहा है कि इसके धर्म परिवर्तन के फिराक में भी ससुराल वाले लगे हुए हैं. महिला ने इस साजिश में अपने पति के संलिप्त होने की बात भी कही है.

महिला का आरोप है कि पैसे के लालच में ये सब किया जा रहा है. मामला नगर थाना क्षेत्र के कालीबारी रोड का है. मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित महिला के बयान के आधार पर तीन लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

Also Read: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में बिहार सबसे आगे, 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक टीका लगाने का बनाया रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला मूल रूप से फारबिसगंज की रहने वाली है और जाति की ब्राह्मण है. उसकी शादी 17 साल पहले कटिहार के एक परिवार में हुई है. दोनों की तीन बेटियां भी हैं. वहीं महिला का कहना है कि उसकी ननद और जेठ ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है और वे हिन्दू धर्म छोड़कर क्रिश्चियन धर्म अपना चुके हैं. महिला ने बताया कि ये लोग अब उनकी बेटियों का धर्म परिवर्तन कराने में जुटे हैं. वहीं जब महिला के मायके वाले इस मुद्दे को लेकर उनके घर गए तो उनके साथ मारपीट की गयी. जिसके बाद उन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version