धर्मेंद्र ने बेटे बॉबी और पोते करण, राजवीर के साथ यूं मनाई लोहड़ी, सनी देओल ने किया ऐसा कमेंट, जो हो रहा वायरल
धर्मेंद्र ने अपने बेटे बॉबी देओल के साथ परिवार के साथ लोहड़ी मनाया. बॉबी ने तसवीर पोस्ट की है, जिसमें सनी देओल के बेटे करण देओल और राजवीर देओल भी दिख रहे है. फोटो पर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर रहे है.
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर कई रियलिटी शोज में भी नजर आते है. इस बीच उनके बेटे बॉबी देओल ने अपने पिता के साथ एक फोटो पोस्ट की है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. फोटो में उनके पिता धर्मेंद्र के अलावा बॉबी के बेटे आर्यमान देओल नजर आ रहे है. इसके अलावा सनी देओल के बेटे करण देओल और राजवीर देओल भी दिख रहे है.
धर्मेंद्र ने परिवार संग मनाया लोहड़ी
बॉबी देओल ने अपने परिवार के साथ लोहड़ी मनाया. बॉबी ने फैमिली फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनके बेटे के साथ-साथ सनी देओल के बेटे भी दिख रहे है. आर्यमान देओल, करण देओल और राजवीर देओल की कैमरे को देखकर मुस्कुरा रहे है. धर्मेंद्र ने अपने पोतों के साथ लोहड़ी मनाया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, हैप्पी लोहड़ी. हालांकि इसमें सनी देओल नहीं दिखे. फोटो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
यूजर्स कर रहे कमेंट
बॉबी देओल के इस फोटो पर यूजर्स इनबॉक्स में कमेंट कर रहे है. चंकी पांडे ने हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया. करण देओल, सनी देओल ने भी इस पर हार्ट इमोजी बनाया. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कितनी प्यारी फोटो है. एक यूजर ने लिखा, 3 जेनरेशन एक फ्रेम में. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही खुशी हुई मुझे आप सब को एक साथ देख कर. एक यूजर ने लिखा, सनी पाजी किधर है.
Also Read: Gadar 2 से पहले सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी गदर: एक प्रेम कथा, फिर से चलेगा सनी देओल का जादू
गदर 2 को लेकर आया अपडेट
22 साल बाद अनिल शर्मा गदर 2 के साथ तारा सिंह को वापस ला रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो जी स्टूडियो ने निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेता सनी देओल के परामर्श से गदर की रिलीज की तारीख तय कर दी है. सूत्र ने बताया, ”गदर 11 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. कहा ये भी जा रहा है कि जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट भी हो जाएगी. बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर जहां 1947 में भारत के बंटवारे के दर्द को बयां करती हैं, वहीं इसका सीक्वल भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगा.