18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के लिए जताया प्यार, जानें बॉलीवुड की ‘ड्रीमगर्ल’ को किन फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुमुखी कलाकार के रूप में स्थापित किया. हेमा 70 और 80 के दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री थीं.

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने पत्नी हेमा मालिनी, बेटी ईशा देओल और अहाना देओल के नाम इमोशमल पोस्ट लिखा हैं, जो वायरल हो रहा. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वो उनसे बहुत प्यार करते है. हेमा और धर्मेंद्र की जोड़ी बॉलीवुड की मैजिकल जोड़ियों में से एक है. दोनों ने साथ में राजा जानी, सीता और गीता, शोले, ड्रीम गर्ल और किनारा, द बर्निंग ट्रेन जैसी कई फिल्में की हैं. धर्मेंद्र और हेमा ने जब शादी की तो धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में कभी भी हेमा की वजह से परेशानी नहीं आयी. हेमा ने हाल ही में अपने निजी जिंदगी के बारे में काफी बातें की हैं. उन्होंने कहा है कि वे धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का काफी सम्मान करती हैं, उनके बच्चे भी प्रकाश कौर और सभी बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. चलिए आपको बताते है एक्ट्रेस के करियर और फिल्मों के बारे में.

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का फिल्मी करियर

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुमुखी कलाकार के रूप में स्थापित किया. हेमा 70 और 80 के दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री थी. 150 से अधिक फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया, जिसमें शोले, जॉनी मेरा नाम, अंदाज, खुशबू, चरस, बागबान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है. उन्हें “ड्रीम गर्ल” के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1963 में तमिल फिल्म इधु साथियम से की थी. हेमा को बसंती, सीता और गीता और ड्रीम गर्ल के रूप में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. अपने अभिनय करियर में एक्ट्रेस को 11 बार फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था, जिसमें अमीर-गरीब, प्रेम नगर, सन्यासी, खूशबू, महबूबा, किनारा, मीरा, नसीब, रिहाई, बागबान जैसी फिल्में शामिल है.

हेमा मालिनी को मिल चुका हैं ये अवॉर्ड्स भी

हेमा मालिनी को 2019 में सिनेमा में 50 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए फिल्मफेयर विशेष पुरस्कार के साथ-साथ फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें साल 2000 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. इसके अलावा एक्ट्रेस को रजनीकांत लेजेंड अवॉर्ड, राजीव गांधी अवॉर्ड, एएनआर नेशनल अवॉर्ड, आइकन ऑफ द ईयर जैसे कई अन्य पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. गुलजार की फिल्म खुशबू में उनके अभिनय की खूब चर्चा भी हुई थी.

सीता और गीता के लिए जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड

साल 1973 में सीता और गीता के लिए हेमा मालिनी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिला था. फिल्म में एक्ट्रेस ने सीता और गीता में सीता और गीता दोनों की भूमिका निभाई थी. फिल्म में गीता निडर और साहसी होती है, जबकि सीता आज्ञाकारी और थोड़ी डरपोक. सीता और गीता को हिंदी फिल्म की क्लासिक फिल्म माना जाता है और यह उस समय बहुत बड़ी हिट थी.

Also Read: Dharmendra की पहली पत्नी प्रकाश कौर को देखा है आपने? सालों बाद इस अंदाज में दिखीं, फैंस बोले- ऐसा जीवन साथी…

इन फिल्मों के लिए भी जानी जाती हैं हेमा मालिनी

अगर हेमा मालिनी की उन फिल्मों की बात करें, जिसमें उनके अभिनय को सराहा गया तो इसमें 1970 की फिल्म जॉनी मेरा नाम, धर्मात्मा, सत्ते पर सत्ता, जुगनू, त्रिशूल, ड्रीम गर्ल, शोले, क्रांति, मीरा जैसी फिल्में शामिल है. जॉनी मेरा नाम में उन्होंने रेखा के किरदार से खूब तारीफें बटोरीं और देव आनंद के साथ उनकी जोड़ी जम गई. जबकि फिल्म मीरा में एक्ट्रेस ने भगवान कृष्ण की भक्त मीरा की भूमिका निभाई. मीरा भारतीय सिनेमा की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक मानी जाती है. वहीं, जुगनू साल 1973 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन थी.

शोले तो आज भी दर्शकों को है याद

शायद ही कोई ऐसा हो जिसने फिल्म शोले के बारे में नहीं सुना हो. भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म शोले मानी जाती है. हेमा मालिनी ने बसंती के किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया था. मूवी के गाने, डायलॉग, सीन सब कुछ लोगों को जेहन में अभी तक है. इसमें एक्ट्रेस वीरू (धर्मेंद्र) की प्रेमिका के किरदार में नजर आयी थी. इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अमजद खान भी थे. वहीं, उन्हें आखिरी बार राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म शिमला मिर्ची में देखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें