हेमा मालिनी के पिता और भाई से पंजा लड़ाते थे धर्मेंद्र के पिता, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा, जानें किस्सा

हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बेयॉन्ड, द ड्रीम गर्ल' में एक्ट्रेस की जिंदगी के कई किस्से दर्ज है. हेमा ने किताब में बताया था, उनके ससुर और धर्मेंद्र के पिता केवल किशन सिंह देओल, उनसे और उनके परिवार से बहुत प्यार करते थे.

By Divya Keshri | June 30, 2023 4:20 PM
an image

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने हाल ही में पत्नी हेमा मालिनी और दोनों बेटियों के नाम खास पोस्ट लिखा. पोस्ट के वायरल होने के बाद से ही धर्मेंद्र और हेमा से जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. दोनों ने साल 1980 में सात फेरे लिए थे और उनकी शादी काफी साधारण तरीके से हुई थी. ड्रीम गर्ल की बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बेयॉन्ड, द ड्रीम गर्ल’ में बताया गया कि दोनों की एक पारंपरिक तमिल शादी थी जो उनके भाई के घर पर हुई थी.

हेमा मालिनी के पिता संग पंजा लड़ाते थे उनके ससुर

हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बेयॉन्ड, द ड्रीम गर्ल’ में एक्ट्रेस की जिंदगी के कई किस्से दर्ज है. किताब में एक किस्सा बताया गया है, जिसे एक्ट्रेस ने बताया था. हेमा ने कहा था, उनके ससुर और धर्मेंद्र के पिता केवल किशन सिंह देओल, उनसे और उनके परिवार से बहुत प्यार करते थे. उन्होंने याद करते हुए कहा, “वह मेरे पिता या भाई से मिलने और चाय पीने के लिए घर पर आते थे. वो उनसे हाथ मिलाने के बजाय उनसे पंजा लड़ाते थे.”

हेमा मालिनी ने बताया ये किस्सा

आगे हेमा मालिनी ने बताया, पंजा में मेरे भाई और पिता को हराने के बाद वो मजाक में कहते थे, ‘तुम लोग घी-मक्खन-लस्सी खाओ, इडली और सांभर से ताकत नहीं आती.’ एक्ट्रेस ने बताया कि उनके ससुर बहुत खुशमिजाज इंसान थे. बता दें कि धर्मेंद्र ने जब हेमा से शादी की थी तब वो पहले से ही शादीशुदा थे. एक्टर की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है और उनके चार बच्चे है-सनी देओल, बॉबी देओल, अजिता देयोल और विजयता देयोल.

Also Read: सनी देओल के बेटे की शादी में शामिल होंगी हेमा मालिनी? ईशा देओल बनेंगी जश्न का हिस्सा

धर्मेंद्र ने लिखा था पोस्ट

बीते दिन धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर ईशा के साथ एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने एक नोट शेयर कर खुलासा किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उनके नोट में लिखा था, “ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे… मैं तख्तानी और वोहरा को प्यार करता हूं और आप सभी का दिल से सम्मान करता हूं… उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से बात कर सकता था… लेकिन.”

Exit mobile version