25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dharmendra ने अस्‍पताल में भर्ती होने की खबरों पर दिया फिल्मी अंदाज में जवाब, बोले-मैं चुप हूं बीमार नहीं

Dharmendra Health: एक्टर धर्मेंद्र ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कहा, 'नमस्कार दोस्तों, पॉजिटिव रहें, पॉजिटिव सोचें, जीवन पॉजिटिव होगा. मैं चुप हूं, बीमार नहीं हूं.'

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की तबीयत को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर चल रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वो अस्पताल में एडमिट है. हालांकि इन खबरों को बॉबी देओल ने अफवाह बताया. अब एक्टर ने अपना वीडियो पोस्ट कर कहा कि वो चुप है, बीमार नहीं.

धर्मेंद्र ने दिया हेल्थ अपडेट

एक्टर धर्मेंद्र ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है. साथ ही अपने फैंस के लिए अपनी फिल्म आया सावन झूम के का एक सॉन्ग भी गाया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो सोफे पर बैठे दिख रहे है. वो कहते है, ‘नमस्कार दोस्तों, पॉजिटिव रहें, पॉजिटिव सोचें, जीवन पॉजिटिव होगा. मैं चुप हूं, बीमार नहीं हूं.’

बुरा मत सुनो…

आगे वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं, ‘वैसे भी, कुछ न कुछ बात चलती रहती है, अफवाहें उड़ती रहती है. वो था ना मेरा गाना- बुरा मत सुनो बुरा मत देखो बुरा मत कहो. ख्याल रखना, एक-दूसरे से प्यार करना, एक-दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करना, ठीक है? जिंदगी खूबसूरत होगी.’ इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, दोस्तों आप सभी को प्यार के साथ.

Also Read: बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को किया खारिज, बोले- वो एकदम ठीक हैं
ईशा देओल बोलीं- लव यू पापा

इस वीडियो पर धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने कमेंट कर लिखा, लव यू पापा. साथ में नजर ना लगने वाला इमोजी भी बनाया. वहीं, उनके बेटे बॉबी देओल ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं. वह घर पर है और ठीक हो रहे है. आपके प्यार और स्नेह के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

धर्मेंद्र का वीडियो

पिछली बार जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हुए थे और डिस्चार्ज होने के बाद एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में उन्होंने कहा था कि ‘दोस्तों, कुछ भी अति मत करो. मैंने किया और मुझे भुगतना पड़ा. पीठ पर एक बड़ी मांसपेशी खींच गई. इसलिए मुझे अस्पताल जाना पड़ा. पिछले चार दिनों में काफी परेशानी हुई. मैं आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ वापस आ गया हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें