जावेद अख्तर के इस दावे से नाराज हुए धर्मेंद्र, बोले- दिखावे की दुनिया में हकीकत दबी रह जाती है…
धर्मेंद्र ने ट्वीट किया, "जावेद, कैसे हो... दिखावे की दुनिया में हकीकतें दबी रह जाती हैं. जीते रहो…दिलों को गुदगुदाना खूब आता है…काश सर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता.” हाल ही में जावेद अख्तर ने याद किया था कि कैसे अमिताभ जंजीर के साथ बोर्ड पर आए थे जब सभी ने फिल्म करने से इनकार कर दिया था.
सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपनी फिल्म ‘जंजीर’ (Zanjeer) को लेकर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के नए दावों का जवाब दिया है. लेखक और गीतकार ने एक नए इंटरव्यू में कहा कि, धर्मेंद्र द्वारा 1973 की फिल्म को ठुकराने के बाद अमिताभ बच्चन उनके लिए आखिरी ऑप्शन बन गये थे. बिग बी ने जंजीर में मुख्य भूमिका निभाई थी. जंजीर की स्क्रिप्ट सलीम खान और जावेद अख्तर ने लिखी थी. जावेद अख्तर के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए धर्मेंद्र ने प्रतिक्रिया दी है.
दिखावे की दुनिया में हकीकतें दबी रह जाती हैं
धर्मेंद्र ने ट्वीट किया, “जावेद, कैसे हो… दिखावे की दुनिया में हकीकतें दबी रह जाती हैं. जीते रहो… दिलों को गुदगुदाना खूब आता है… काश सर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता.” हाल ही में जावेद अख्तर ने याद किया था कि कैसे अमिताभ जंजीर के साथ बोर्ड पर आए थे जब बाकी सभी ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था.
स्क्रिप्ट धर्मेंद्र जी के लिए लिखी गई थी लेकिन…
जावेद अख्तर ने इंडिया टुडे को दिये इंटरव्यू में बताया, “अमिताभ बच्चन वास्तव में जंजीर के लिए आखिरी पसंद थे. स्क्रिप्ट धर्मेंद्र जी के लिए लिखी गई थी लेकिन बाद में किसी वजह से उन्होंने इस पर काम करने से इंकार कर दिया. प्रकाश मेहरा के पास अब एक स्क्रिप्ट तो थी, लेकिन कोई लीड स्टार नहीं था. वह पहली बार किसी फिल्म का निर्माण भी कर रहे थे क्योंकि उन्होंने उससे पहले सिर्फ निर्देशन किया था. वो इस भूमिका की पेशकश के लिए कई एक्टर्स के पास गये. उनमें से कुछ इस दुनिया में नहीं हैं जबकि उनमें से कुछ हैं. सभी ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया.”
जंजीर में कोई रोमांटिक एंगल और कॉमेडी भी नहीं थी
उन्होंने आगे कहा था, “मैं यह भी समझ सकता हूं कि उन्होंने इंकार क्यों किया. यह एक समय था जब राजेश खन्ना को भगवान के रूप में माना जाता था, फिल्मों में संगीत जरूरी था और जंजीर में कोई रोमांटिक एंगल और कॉमेडी भी नहीं थी. नायक यहां गा भी नहीं रहा था. पहले फ्रेम से लेकर आखिरी फ्रेम तक, उन्हें बहुत ही गंभीर, कटु व्यक्ति के रूप में रहना था. उस समय तक स्क्रीन पर कभी नहीं देखा गया था, इसलिए जाहिर है कि यह इतना अलग था इसलिए सभी ने इंकार कर दिया.” उन्होंने उन अभिनेताओं के बारे में भी बात की जिन्होंने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था.
Also Read: रणवीर सिंह से अलग होने की अफवाहों के बीच सामने आया दीपिका का बयान, बोलीं- मेरे पति एक हफ्ते के लिए…
1973 में रिलीज हुई थी ‘जंजीर’
बता दें कि, प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित ‘जंजीर’ अमिताभ बच्चन के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, जिसने उन्हें ‘एंग्री यंग मैन’ का खिताब दिलाया. 1973 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में अमिताभ ने इंस्पेक्टर विजय खन्ना की भूमिका निभाई थी. उनके अलावा फिल्म में जया बच्चन और प्राण भी थे.