अलीगढ़: धर्मेंद्र यादव ने मणिपुर हिंसा सहित रोजगार-महंगाई पर भाजपा सरकार को घेरा, ज्ञानवापी पर कही ये बात…
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर जनता से जुड़े मुद्दों की अनदेखी और उससे बचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 18 करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया था. लेकिन, सरकार अब उस पर जवाब नहीं दे रही है.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती. वह अपनी कमियों को छुपाने में जुटी है. वहीं ज्ञानवापी के मामले में सवाल करने पर वह तिलमिला गए और मीडिया को ही नसीहत दे डाली.
धर्मेंद्र यादव ने अलीगढ़ में ज्ञानवापी मस्जिद के सवाल पर सीधे तौर पर जवाब नहीं देते हुए उन्होंने कहा कि जो मामला न्यायालय में चल रहा है उस पर मैं नहीं बोलना चाहता. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी का मामला न्यायालय में है. इसलिए इसे न्यायालय पर ही मामला छोड़ देना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि जैसे जैसे चुनाव करीब आएंगे. सरकार अपनी कमियों को छुपाएगी. सरकार की जिम्मेदारी है कि वह बताए कि महंगाई कितनी कम हुई. भाजपा सरकार को रोजगार के किए गए वादों को गिनाना चाहिए.
कहां चला गया 18 करोड़ रोजगार का वादा
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नौ साल की उपलब्धियों की खुशियां मना रहे हैं. इन खुशियों में वे बताएं कि नौ साल में 18 करोड़ रोजगार का वादा कहां चला गया. महंगाई कम करने की बात की थी. पेट्रोल, गैस सिलेंडर दोगुना तिगुना रेट हो गया.
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद ने कहा कि ज्ञानवापी को लेकर सवाल पूछने पर मीडिया को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि देश में अहम् मुद्दों पर मीडिया को चिंतित होना चाहिए. चौथे खंभे का यह नैतिक दायित्व है. सिर्फ चौथा खंभा कहे जाने से ही दायित्व पूरा नहीं होता. उन्होंने कहा कि मीडिया को नैतिकता के सवाल को उठाना पड़ेगा. विपक्ष मुद्दों को उठा रहा है.
मणिपुर घटना पर मानवता शर्मसार
मणिपुर की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि पूरा देश शर्मसार है. पूरा विपक्ष आवाज उठा रहा है. सरकार को बहुत गंभीरता के साथ समस्या का समाधान करना चाहिए था, लेकिन नहीं किया गया. मणिपुर में जो हो रहा है वह केंद्र सरकार, राज्य सरकार की जानकारी में है. सरकार की सहमति से ही मानवता शर्मसार है. उन्होंने कहा कि सरकार नियोजित तरीके से महिलाओं, गरीबों, आदिवासियों के साथ अत्याचार, अन्याय, शोषण कर रही है. जो चिंता का विषय है. देश की सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए.
सरकार इन मुद्दों पर दे जवाब
महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मणिपुर मुद्दा, जातिगत गणना, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक का आरक्षण छीना जा रहा है. इन बातों पर सरकार को जवाब देना चाहिए. मणिपुर में अंदर मानवता कराह रही है. लेकिन, उस पर चर्चा नहीं की जा रही है.
बदायूं की घटना को लेकर उठाए सवाल
धर्मेंद्र यादव ने इससे पहले बदायूं मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर सवाल उठाए. दरअसल बदायूं के एसआईसीयू में भर्ती भर्ती मरीज के शरीर को चूहे कुतर रहे थे. चूंकि मरीज कोमा में है, इसलिए इसकी जानकारी तब हुई जब उसके परिजनों ने उसके शरीर पर चूहों के कुतरने के जख्म देखे. परिजनों ने इसकी शिकायत की. बात जब मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल तक पहुंची तो उन्होंने पूरे मामले की जांच बैठा दी. धर्मेंद्र यादव ने घटना को दुखद बताते हुए व्यवस्था पर सवाल उठाया.
रिपोर्ट- आलोक सिंह