सीएम आवास से जब्त कार के तार सांसद धीरज साहू से जुड़े, ईडी ने जतायी ये आशंका
ईडी ने 29 जनवरी को दिल्ली के शांति निकेतन स्थित मुख्यमंत्री आवास में छापामारी के दौरान बीएमडब्ल्यू एक्स-7 कार और 36.34 लाख रुपये नकद जब्त किये थे. प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि मुख्यमंत्री आवास से जब्त कार राज्य सरकार ने नहीं खरीदी है.
रांची : मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास से जब्त बीएमडब्ल्यू कार के सिलसिले में इडी ने गुरुग्राम के अनंत राज इस्टेट स्थित एक फ्लैट में छापा मारा. भगवान दास होल्डिंग कंपनी के मालिक ने इस फ्लैट को अपना कार्यालय बताया था. पर छापेमारी के दौरान मौजूद केयर टेकर ने बताया, फ्लैट सांसद धीरज साहू का है. फ्लैट में सांसद से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं, जिन्हें इडी ने जब्त कर लिया है. जब्त दस्तावेज में सांसद के बोर्डिंग पास, पासबुक और मेडिकल रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज हैं. इसके बाद इडी ने सांसद धीरज साहू को समन जारी किया है. उन्हें 10 फरवरी को दिन के 11 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. इडी को आशंका है कि मुख्यमंत्री आवास से मिली कार सांसद धीरज साहू के पैसों से खरीदी गयी है.
ईडी ने 29 जनवरी को दिल्ली के शांति निकेतन स्थित मुख्यमंत्री आवास में छापामारी के दौरान बीएमडब्ल्यू एक्स-7 कार और 36.34 लाख रुपये नकद जब्त किये थे. प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि मुख्यमंत्री आवास से जब्त कार राज्य सरकार ने नहीं खरीदी है. कार भगवान दास होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर खरीदी गयी है. कार का नंबर एचआर 26 इएम-2836 है. बर्ड ऑटोमोटिव लिमिटेड से 15 जनवरी, 2021 को कार खरीदी गयी है. (उस समय कोरोना काल था, पर लॉकडाउन नहीं था.) इसका रजिस्ट्रेशन आठ फरवरी 2021 को कराया गया है. रजिस्ट्रेशन से संबंधित दस्तावेज में पता के रूप में अनंत राज इस्टेट मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, यूनिट-3, पॉकेट-8 दर्ज कराया गया है. प्रारंभिक जांच के बाद इडी ने सात फरवरी को इस कंपनी के सीइओ प्रेमनाथ के कोलकाता स्थित आवास और कार्यालय पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान जब्त मोबाइल से एक व्हाट्सएप चैट ग्रुप मिला. इस ग्रुप में प्रेमनाथ के बेटे के अलावा कुछ वकीलों को जोड़ा गया था. ग्रुप में जब्त कार के सिलसिले में इडी द्वारा पूछे जानेवाले संभावित सवालों के जवाब आदि पर चर्चा की गयी थी.
Also Read: झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू पर ईडी का शिकंजा, 10 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
छापामारी के समय प्रेमनाथ अग्रवाल का बेटा योगेश कोलकाता से बाहर था. ईडी अधिकारियों ने कोलकाता स्थित आवास पर पहुंचने के बाद योगेश को फोन कर घर पर बुलाया. इसके बाद उसने इस ग्रुप में इसकी जानकारी पोस्ट की. जवाब में उसे चैट डिलीट करने की सलाह दी गयी. कहा गया कि इस ग्रुप से हर्षित और विशाल को भी डिलीट किया जा रहा है. हर्षित धीरज साहू के रिश्तेदार हैं.
प्रेमनाथ नहीं बता पाया, कैसे पहुंची कार :
छापेमारी के दौरान इडी द्वारा पूछताछ के दौरान प्रेमनाथ अग्रवाल ने बताया कि गुरुग्राम में भी उसका एक कार्यालय है. उसने अपनी होल्डिंग कंपनी के नाम पर कार खरीद कर वहीं रखा है. कंपनी के काम से दिल्ली जाने पर वह अपने बीएमडब्ल्यू कार का इस्तेमाल करता है. हालांकि, प्रेमनाथ अग्रवाल यह बताने में असमर्थ रहा कि उसकी कार गुरुग्राम स्थित कार्यालय से दिल्ली के शांति निकेतन स्थित मुख्यमंत्री आवास में कैसे गयी?
प्रेमनाथ अग्रवाल व उससे जुड़े लोगों से मिली जानकारी के आधार पर इडी ने अनंत राज इस्टेट स्थित उस फ्लैट में छापा मारा, जिसे प्रेमनाथ ने अपना गुरुग्राम स्थित कार्यालय बताया था. छापेमारी के दौरान इस फ्लैट से कांग्रेस सांसद धीरज साहू से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. फ्लैट के केयर टेकर ने पूछताछ के दौरान इडी को बताया कि यह फ्लैट सांसद धीरज साहू का है. केयर टेकर के बयान के बाद कार खरीद का रहस्य और गहरा गया है. इडी को पहले इस बात की आशंका थी कि राज्य के किसी भ्रष्ट अधिकारी ने इस कार के लिए शेल कंपनी के माध्यम से पैसा दिया है, लेकिन गुरुग्राम में छापेमारी के दौरान मिली जानकारी से इडी अब इस मामले में सांसद पर शक कर रहा है.
फ्लैट से इडी ने क्या-क्या जब्त किया
धीरज साहू का बोर्डिंग पास, लेटर पैड, पासबुक, मेडिकल रिपोर्ट, लैपटॉप, पेन ड्राइव