10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के बासदेवपुर कोल डंप में वर्चस्व को लेकर ढुलू और जलेश्वर समर्थक आमने-सामने

बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के एकड़ा बासदेवपुर कोलडंप में कोयला उठाव में वर्चस्व को लेकर बुधवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थक बुधवार को एकबार फिर आमने-सामने आ गये.

Dhanbad News: बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के एकड़ा बासदेवपुर कोलडंप में कोयला उठाव में वर्चस्व को लेकर बुधवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थक बुधवार को एकबार फिर आमने-सामने आ गये. दोनों पक्षों में टकराव की आशंका को देखते हुए पुलिस ने एहतियाती कदम उठाया. जिला पुलिस बल के अलावा केंदुआडीह अंचल के कई थानों से पुलिस बुलानी पड़ी. लोयाबाद छावनी में तब्दील हो गया. यहां मंगलवार को भी दोनों पक्षों में तनातनी उत्पन्न हो गयी थी. बताते चलें कि ढुलू महतो समर्थक मजदूर जहां मैनुअल कोयला लोडिंग पर अड़े हैं, तो जलेश्वर महतो समर्थक पेलोडर से लोडिंग कराने पर अड़े हैं.

ढुलू समर्थक मजदूरों ने रोकवा दिया है उठाव

बासदेवपुर कोलडंप में 15000 टन कोयला उठाव के लिए काफिला व शीला प्रोपराइटर इंटरप्राइजेज को ऑफर मिला है. उठाव पेलोडर से करना है. काफिला तथा शीला इंटरप्राइजेज ने जलेश्वर समर्थक राजकुमार महतो तथा असलम मंसूरी को स्थानीय लिफ्टर के रूप में अधिकृत किया है. इधर, विधायक ढुलू महतो समर्थक लोडिंग मजदूरों ने मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर मंगलवार को कोयला का उठाव रोक दिया. इसी बात पर दोनों पक्षों में तनातनी है. विधायक समर्थकों का कहना है कि मैनुअल लोडिग से सैकड़ों मजदूरों को रोजगार मिलेगा. वहीं जलेश्वर समर्थकों का कहना है कि वर्तमान में जो कोयला उठाव का ऑफर है, वह पेलोडर लोडिंग का है. कुछ लोग बेवजह राजनीति कर रहे हैं.

विधायक समर्थकों ने लौटाया हाइवा व पेलोडर

लोयाबाद मोड़ पर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में जलेश्वर समर्थकों ने विधायक ढुलू महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्हें सूचना मिली थी कि ढुलू महतो असगंठित मजदूरों के आंदोलन में शामिल होने कोलडंप आने वाले हैं. लेकिन विधायक नहीं पहुंचे. जलेश्वर समर्थक सड़क पर काला झंडा लहराते रहे. उधर, बुधवार को कोयला उठाव के लिए दो हाइवा की पासिंग जारी हुई थी. लिफ्टर दोनों हाइवा कांटा कराने के बाद कोयला लोडिंग के लिए कोलडंप लेकर पहुंचे. यहां मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर धरना पर बैठे विधायक समर्थक मजदूरों ने दोनों हाइवा को रोक दिया. लोडिंग के लिए पहुंची पेलोडर मशीन भी लौटा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें