Loading election data...

Bollywood Drug Case: ड्रग्स मामले में नाम आने पर दीया मिर्जा ने किया ट्वीट, कहा इससे मेरे करियर को नुकसान हो रहा है

दीपिका पादुकोण के बाद, दीया मिर्जा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के रडार पर आ गई हैं, सूत्रों के मुताबित सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग जांच के दौरान उनका नाम सामने आने के बाद दीया को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि दीया का नाम ड्रग पेडलर्स अंकुश और अनुज केशवानी से पूछताछ के दौरान आया था. ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा का नाम आने के बाद उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वह "किसी भी रूप के नशीले या वर्जित पदार्थों की खरीद या सेवन नहीं करती हैं."

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2020 8:12 PM

दीपिका पादुकोण के बाद, दीया मिर्जा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के रडार पर आ गई हैं, सूत्रों के मुताबित सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग जांच के दौरान उनका नाम सामने आने के बाद दीया को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि दीया का नाम ड्रग पेडलर्स अंकुश और अनुज केशवानी से पूछताछ के दौरान आया था.

ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा का नाम आने के बाद उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वह “किसी भी रूप के नशीले या वर्जित पदार्थों की खरीद या सेवन नहीं करती हैं.” दीया मिर्जा ने ट्वीट किया, “मैं इस खबर को झूठा, निराधार और गलत इरादों के साथ अस्वीकार करने का दृढ़ता से खंडन करना चाहूंगी. इस तरह की तुच्छ रिपोर्टिंग का मेरी प्रतिष्ठा पर सीधा असर पड़ रहा है और इससे मेरे करियर को नुकसान हो रहा है, जिसे मैंने वर्षों तक कड़ी मेहनत से बनाया है. ”

ड्रग्स केस में नाम आने पर अभिनेत्री दीया मिर्जा ने सफाई दी है. उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट्स किए. उन्होंने कहा कि मैंने जिंदगी में कभी ड्रग नहीं ली है. जो भी खबरें चल रही है पूरी तरह से झूठी है. इसके आधार पर मेरी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है. मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगी.

दीया मिर्जा ने कहा, ”मैं इस खबर को सिरे से खारिज करती हूं. क्योंकि यह गलत, निराधार और गलत इरादों के साथ किया जा रहा है. ” उन्होंने कहा कि इस तरह की तुच्छ रिपोर्टिंग से मेरी प्रतिष्ठा पर सीधा प्रभाव पड़ता है. मेरे करियर को नुकसान पहुंचा रहा है, जो मैंने सालों की मेहनत से बनाया है.

एनसीबी के सूत्रों ने आगे खुलासा किया कि दीया के मैनेजर, जो कि ड्रग पेडलर अनुज की प्रेमिका थी, अपने अनुरोध के अनुसार, ड्रिया को ड्रग्स की आपूर्ति करता था. एनसीबी ने 2019 में दीया द्वारा खरीदी गई दवाओं के विवरण पर अपने हाथ रखे हैं. दीया के प्रबंधक ने उसी के बारे में एक या दो बार कथित तौर पर ड्रग पेडलर से मुलाकात की थी.

सूत्रों की माने तो साल 2019 में दीया के लिए खरीदी गई ड्रग्स की पुख्ता जानकारी और सबूत NCB के हाथ लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक, बकायदा मैनेजर ने ड्रग्स पेडलर्स से एक से दो बार मीटिंग भी की थी. इसलिए आने वाले दिनों में पहले एक्ट्रेस की मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

एनसीबी ऑफिस में पूछताछ

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पीआर कंपनी KWAN, जहां करिश्मा काम करती हैं, के सीईओ धुव चिटगोपेकर को भी आज एनसीबी कार्यालय में बुलाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि करिश्मा प्रकाश ने एजेंसी से समय मांगा है.

इससे पहले दीपिका पादुकोण और करिश्मा के बीच व्हाट्सएप चैट का पता चला था कि करिश्मा दीपिका के लिए ड्रग्स खरीद रही थी. एनसीबी वर्तमान में जया साहा से पूछताछ कर रही है कि क्या उसे पता है कि करिश्मा दीपिका के लिए ड्रग्स खरीद रही थी.

दीपिका पादुकोण के अलावा सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह के नाम भी सामने आए हैं. इन अभिनेत्रियों को भी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रडार में अब वो तमाम एक्टर्स आगे आने वाले दिनो में होंगे जिनका पीआर कंपनी KWAN देखती है. उन एक्टर के नाम है:

1. दीपिका पादुकोण

2. श्रद्धा कपूर

3. सोनम कपूर

4. रनबीर कपूर

5. रितिक रोशन

6. टाइगर श्रॉफ

7. जैकलीन फर्नांडिस

Next Article

Exit mobile version