20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण में डायरिया का प्रकोप, 48 घंटे में 200 लोग आये चपेट में, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

डायरिया मरीजों के इलाज में लगे चिकित्सकों ने महामारी फैलने में प्रथम दृष्ट्या पीएचइडी की टंकी से हो रही सप्लाई वाले दूषित पेय जल तथा केमिकल युक्त फास्ट फूड को कारण बताया है. डायरिया महामारी की वजह से मांझी नगर पंचायत क्षेत्र में अफरा तफरी तथा दहशत का माहौल बना हुआ है.

सारण जिला के मांझी में पिछले 48 घंटें के अंदर डायरिया से लगभग दो सौ लोग बीमार होकर सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज कराने पहुंचे हैं. मांझी में अब डायरिया ने पूरी तरह से महामारी का रूप ले लिया है. मांझी सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पिछले 48 घंटे के अंदर डायरिया के शिकार मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग चार दर्जन लोग इलाज हेतु सीएचसी में आ चुके हैं.

दूषित पेयजल बताया जा रहा कारण 

निजी अस्पतालों तथा अपने घरों में इलाजरत मरीजों की संख्या भी एक सौ के आसपास बतायी जा रही हैं. इसके अलावा डायरिया से गंभीर रूप से पीड़ित लगभग दो दर्जन मरीज छपरा सदर अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं. मरीजों के इलाज हेतु अस्पताल प्रबंधन जरूरी दवाओं व पानी की बोतलों की कमी को देखते हुए निजी दुकानों से भी खरीददारी कर रहा है. मरीजों के इलाज में लगे चिकित्सकों ने महामारी फैलने में प्रथम दृष्ट्या पीएचइडी की टंकी से हो रही सप्लाई वाले दूषित पेय जल तथा केमिकल युक्त फास्ट फूड को कारण बताया है. डायरिया महामारी की वजह से मांझी नगर पंचायत क्षेत्र में अफरा तफरी तथा दहशत का माहौल बना हुआ है.

महामारी को लेकर एकमा से कर्मी व एंबुलेंस बुलाया गया

मांझी नगर पंचायत में फैली डायरिया को लेकर मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकमा सामुदायिक केंद्र से एक एंबुलेंस तथा स्टाफ को बुलाया गया हैं. किसी मरीज कोई परेशानी ना हो इस इस लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने डायरिया मरीजों के इलाज के लिए एक टीम बनायी हैं. इस टीम में चार डॉक्टरों और आधा दर्जन कर्मियों को लगाया गया हैं.

Also Read: बोधगया में चरवाहा स्कूल के भवन में चल रहा विशेष स्कूल, यहां भीख मांगने वाले बच्चे सीखते हैं विदेशी भाषा
डॉक्टरों ने नगर पंचायत की विभिन्न मुहल्ले का किया भ्रमण

महामारी फैलने की बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार के निर्देश पर महामारी फैले मुहल्ले का डॉक्टरों की टीम ने भ्रमण किया. इस दौरान डॉक्टरों ने लोगों से अपील किया कि डायरिया का लक्षण महसूस होने पर तुरंत सीएचसी पहुंच कर इलाज करायें. आसपास की गुमटी वाले दुकान से दवा खरीद कर नहीं खाने इस के अलावा लोगों को गर्म पानी तथा ओआरएस का घोल पीने की भी अपील की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें