17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: तेजी से पांव पसार रहा डायरिया, सीएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

साहिबगंज के बोरियो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डायरिया तेजी से पांव पसार रहा है. डायरिया के मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है. बोरियो में बीते दो दिनों में 20 से अधिक मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

बोरियो (साहिबगंज), सुनील ठाकुर: झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के विभिन्न गांवों में डायरिया के प्रकोप को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डॉ अरविंद कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाजरत डायरिया मरीज़ों से स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके साथ ही सिविल सर्जन ने चिकित्सक, पारामेडिकल कर्मी एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को इलाजरत डायरिया मरीजों का विशेष ध्यान देने एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद विभिन्न गांवों का भ्रमण कर डायरिया मरीज़ों का हाल जाना. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गांव-गांव में मेडिकल कैम्प लगाकर डायरिया मरीजों की जांच कर इलाज करें. इसके साथ ही उन्होंने डायरिया के मरीजों से एहतियात बरतने की अपील की.

डायरिया मरीजों को दिया ये निर्देश

साहिबगंज के सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार ने डायरिया से पीड़ित मरीजों से एहतियात बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि खान-पान में ध्यान दें और सावधानी बरतें. ये स्वस्थ रहने के लिए काफी जरूरी है. उन्होंने ताज़ा एवं गर्म खाना खाने, पानी को उबाल कर पीने, अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखने, ओआरएस का घोल पीने, प्रत्येक दिन मच्छरदानी लगा कर सोने आदि को कहा एवं किसी को भी डायरिया के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चिकित्सक की सलाह लेने का निर्देश दिया. इस मौके पर डॉ सत्तीबाबू डाबडा, डॉ विनोद, डॉ पंकज कुमार गुप्ता, बीपीएम बिष्णु भगत सहित अन्य मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: डुमरी उपचुनाव के बहाने हेमंत सरकार पर बरसे बाबूलाल मरांडी, बोले-एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को जिताएं

तेजी से पांव पसार रहा डायरिया

साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों डायरिया तेजी से पांव पसार रहा है. डायरिया के मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है. प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीण डायरिया के दंश झेल रहे हैं. बोरियो प्रखंड क्षेत्र में बीते दो दिनों में बीस से अधिक डायरिया के मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो में भर्ती कराया गया है. मेडिकल टीम प्रभावित गांवों में कैम्प लगाकर डायरिया के मरीजों का इलाज़ कर रहे हैं.

Also Read: कृषि मंत्री बादल बोले, झारखंड के कई जिले सुखाड़ की चपेट में, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से की ये मांग

डायरिया के मरीजों में लगातार इजाफा

झारखंड के साहिबगंज जिले में डायरिया के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को भय सताने लगा है. अमरपुर, बड़ा राक्सो, चासगांवा, रंगमटिय, गम्हरिया, तेतरिया, भतभंगा, पोखरिया गाँव से बीते दो दिनों में 31 डायरिया के मरीज मिले हैं. जिसमें मरांगबेटा मरांडी, बड़की टुडू, मरांगमय मुर्मू, तालामय मुर्मू, भयो सोरेन, जुबा किस्कू, मकलु मरांडी, लुखी मुर्मू, सुरुजमुनि, ठाकरान सोरेन, मीरा बास्की, तालामय मुर्मू, भोजो हांसदा, मरियम मालतो, देवीमय मुर्मू, ज्योति पहाड़िन, शिवा हेम्ब्रम, मरांगमय मुर्मू, सँझली हेम्ब्रम, तालाकुड़ी सोरेन, बाबू मालतो, मयबिटी सोरेन, बहा टुडू, बाबूराम किस्कु, कृष्णा चौड़े, सॅंझली टुडू, सबिता मुर्मू, जाम टुडू, नवरंग किस्कु, प्राण किस्कु, संतोषी मरांडी, बाबूलाल मरांडी, मरांगमय हांसदा डायरिया से पीड़ित हैं. इसमें से 2 मरीज को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बाबू मालतो व मयबिटी सोरेन को रेफर किया गया है.

Also Read: रांची:स्वर्णरेखा नदी व इक्कीसो महादेव को बचाने के लिए पोस्टकार्ड लिखो अभियान का आगाज, बच्चों ने लगायी ये गुहार

एक अतिरिक्त चिकित्सक प्रतिनियुक्त

साहिबगंज के बोरियो में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक अतिरिक्त चिकित्सक प्रतिनियुक्त किया गया है. बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक डॉ आनंद कुमार पंडित को बोरियो सीएचसी में प्रतिनियुक्त किया गया है.

Also Read: झारखंड: डीजीपी के आदेश के बाद भी थम नहीं रहे अपराध, बेखौफ अपराधी रांची में वारदातों को दे रहे अंजाम

सीएस ने गांवों का भ्रमण कर मरीज़ों का जाना हाल

साहिबगंज जिले के सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार ने डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद विभिन्न गांवों का भ्रमण कर डायरिया मरीज़ों का हाल जाना. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गांव-गांव में मेडिकल कैम्प लगाकर डायरिया मरीजों की जांच कर इलाज करें. इसके साथ ही उन्होंने डायरिया के मरीजों से एहतियात बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि डायरिया पीड़त मरीज खानपान में ध्यान रखें.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन बोले, झारखंड में बड़ी संख्या में होंगी सरकारी नियुक्तियां, स्वरोजगार को लेकर भी सरकार गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें