26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: पेट्रोल में डीजल की मिलावट! पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा, संचालक ने दी ये सफाई

गढ़वा के इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे उपभोक्ताओं को पेट्रोल में डीजल मिला हुआ मिला. पेट्रोल लेने के बाद 100 मीटर दूर जाने पर सभी गाड़ियां बंद हो गईं. तब उपभोक्ताओं को लगा कि पेट्रोल में कुछ मिलावट है. सभी लोग पेट्रोल पंप पर वापस लौटे और हंगामा करने लगे.

भवनाथपुर (गढ़वा), विजय सिंह: झारखंड के गढ़वा जिले के टाउनशिप भवनाथपुर मार्ग स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर बुधवार की दोपहर पेट्रोल में मिलावट का आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं ने दो घंटे तक हंगामा किया. हंगामा के दौरान उपभोक्ताओं ने अपना गुस्सा नोजल मैन पर निकाला. हंगामा को देखते हुए करीब एक दर्जन लोगों को पैसा वापस किया गया. पेट्रोल पंप के नोजल मैन उपेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को टैंकर आया था. उसी में गड़बड़ी होगी. टंकी में मिलावट करने की बात सही नहीं है. इधर, संचालक राजू बैठा ने बताया कि इंडियन ऑयल रांची से एक टैंकर तेल आया था. 8 हजार लीटर पेट्रोल एवं 4 हजार लीटर डीजल था. कंपनी के लोगों ने कहा कि गुरुवार तक कंपनी के लोग आकर शिकायत दूर कर देंगे. इस घटना के बाद से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है.

पेट्रोल में डीजल मिलावट का आरोप, किया हंगामा

जानकारी के अनुसार बुधवार को रेलवे साइडिंग स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे उपभोक्ताओं को पेट्रोल में डीजल मिला हुआ मिला. पेट्रोल पंप से 15 से 20 लोगों ने पेट्रोल गाड़ी में लिया. पेट्रोल लेने के बाद 100 मीटर दूर जाने पर सभी गाड़ियां बंद हो गईं. तब उपभोक्ताओं को लगा कि पेट्रोल में कुछ मिलावट है. सभी लोग पेट्रोल पंप पर वापस लौटे और हंगामा करना शुरू कर दिया और पैसा वापस करने की मांग करने लगे.

Also Read: मानसून की विदाई से पहले क्या झारखंड में होगी झमाझम बारिश, दुर्गा पूजा से पहले कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

नोजल मैन मिलावट मानने को नहीं था तैयार

चपरी निवासी सत्येंद्र राम ने बताया कि बुधवार को रेलवे साइडिंग स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर 210 रुपए का पेट्रोल लिया था. पेट्रोल लेने के बाद कुछ दूर जाने पर गाड़ी बंद हो गयी, तो गाड़ी की टंकी से बोतल से पेट्रोल निकाला तो उसमें डीजल जैसा तरल पदार्थ दिखाई दिया. तब जाकर पेट्रोल पंप पर नोजल मैन से कहा कि इसमें मिलावट है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हो रहा था.

Also Read: झारखंड से कब लौट रहा है मानसून, विदाई से पहले होगी बारिश! दुर्गा पूजा से पहले कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

शिकायत के बाद वापस किया पैसा

सहयोगी शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हमने भी 110 रुपए का पेट्रोल लिया था और हमारी गाड़ी भी बंद हो गयी. इसी तरह 15 से 20 लोगों ने पेट्रोल लिया था. सबके साथ यही हुआ. दर्जनों लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचकर हंगामा करने लगे और पैसे की मांग की. हालांकि कुछ लोगों का पैसा वापस भी किया गया. तब जाकर हंगामा शांत हुआ.

Also Read: झारखंड: ED ने फिर लिखी चिट्ठी, 10 मामलों में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई की मांगी जानकारी

टैंकर में ही होगी गड़बड़ी

नोजल मैन उपेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को टैंकर आया था उसी में गड़बड़ी होगी. टंकी में मिलावट करने की बात सही नहीं है.

Also Read: झारखंड: राजकीय सम्मान के साथ कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की आज अंतिम विदाई, 33 km लंबी बनी थी मानव शृंखला

पेट्रोल पंप संचालक ने दी ये सफाई

संचालक झुमरी निवासी राजू बैठा ने बताया कि मंगलवार को इंडियन ऑयल रांची से एक टैंकर तेल आया था, जिसमें 8 हजार लीटर पेट्रोल तथा 4 हजार लीटर डीजल था. कंपनी के लोगों को उसकी जानकारी दी तो बताया गया कि पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा अधिक होने के कारण ऐसा हुआ है, जिसे गुरुवार तक कंपनी के लोग पहुंच कर सुधार कर देंगे. हालांकि इस घटना के बाद से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है.

Also Read: झारखंड: बीजेपी की संकल्प सभा में बोले बाबूलाल मरांडी, गरीबों का हक मार रही हेमंत सोरेन सरकार, जनता लेगी हिसाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें