बरेली: इजराइल-हमास युद्ध से पेट्रोल-डीजल महंगा, PETROL पर 54 और Diesel के दाम में 53 पैसे का इजाफा, जानें रेट

पेट्रोल-डीजल की अंतरराष्ट्रीय मार्केट पर नजर रखने वाले रोहित खंडेलवाल का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी है. इजराइल-हमास युद्ध के बाद से ही कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है. ब्रेंट क्रूड ऑयल और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

By Sanjay Singh | October 28, 2023 9:04 AM

Bareilly News: दीपावली करीब है, जिसके चलते त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और लोग खरीदारी में जुटे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होने से लोगों का दीपावली का मजा किरकिरा हो रहा है. पेट्रोल-डीजल में वृद्धि का मुख्य कारण इजराइल और हमास युद्ध को माना जा रहा है. यह युद्ध 7 अक्टूबर से शुरू हुआ है. इससे पहले 6 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत करीब 84 डॉलर प्रति बैरल थी, जो बढ़कर 28 अक्टूबर यानी शनिवार को 90 प्रति डालर हो गई है. भारत में कच्चे तेल की वैश्विक कीमत 7097 है और इसमें 2.51 फीसद बढ़ोतरी की बात सामने आई है. इस जंग से आने वाले समय में पेट्रोल डीजल की कीमतों में और वृद्धि होने के उम्मीद है. इससे ठीक 50 वर्ष पहले 1973 में इजरायल और अरब देशों की जंग के दौरान भी तेल का खतरनाक संकट खड़ा हो गया था.उस वक्त दुनिया का पहला तेल संकट बताया जाता है. इसी तरह का तेल संकट एक बार फिर इजराइल- हमास युद्ध से खड़ा होने की उम्मीद है. शनिवार सुबह बरेली में 54 पैसे, और डीजल पर 53 पैसे बढ़े हैं. इससे पेट्रोल, और डीजल के दामों में उछाल आया है. बरेली में पेट्रोल 96.80 और डीजल 89.98 रुपए प्रति लीटर हो गया है. यह पिछले 6 महीने में सबसे अधिक महंगा है. पिछले 15 दिन में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर 2.00 से 2.50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है.


बरेली में ग्राहकों को नहीं मिलता लाभ

बरेली में पेट्रोलियम कंपनी दाम बढ़ने पर शहर के पेट्रोल पर दाम बढ़ाती हैं, लेकिन कम होने पर कम नहीं करती. वह खुद लाभ लेती हैं. इसके साथ ही देहात के पंप पर करीब एक वर्ष से दामों में फेरबदल नहीं किया गया है, जबकि, तेल कंपनियों को हर दिन घटने और बढ़ने के दाम घोषित करने चाहिए, जिससे उपभोक्ताओं को लाभ मिल सके.

Also Read: इकाना स्टेडियम: लाल मिट्टी की पिच पर होगा मैच, घास हटवाने के बाद बनेगा बड़ा स्कोर-कहर बरपाएंगे तेज गेंदबाज
जानें कच्चे तेल का हाल

तेल की अंतरराष्ट्रीय मार्केट पर नजर रखने वाले रोहित खंडेलवाल का कहना है कि कच्चे तेल की कीमत की बात करें, तो इसमें बढ़त का सिलसिला जारी है. इजराइल-हमास युद्ध के बाद से ही कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को भी यह ट्रेंड जारी रहा और ब्रेंट क्रूड ऑयल और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में 0.58 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 83.69 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 0.66 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 88.51 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है.

जानें क्यों बढ़ते हैं तेल के दाम

भारत की तेल रिफाइनरी कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से कच्चा तेल खरीदना (आयात) करना पड़ता है. इसलिए आपूर्ति हमेशा पूरी नहीं हो पाती. अर्थशास्त्र के नियमों के अनुसार, जब आपूर्ति कम और मांग अधिक हो, तो ईंधन की कीमत में वृद्धि होना तय है.

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं दाम, ऐसे जान सकते हैं आप

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही एचपीसीएल उपभोक्ता ‘HPPrice’ लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर हर दिन का भाव पता कर सकते हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version