भारत-नेपाल बार्डर पर सरेआम हो रही डीजल-पेट्रोल की तस्करी, बाइक पर लादकर बेखौफ बिहार पहुंचते हैं तस्कर

सीमावर्ती क्षेत्र भारत नेपाल खुली सीमा तस्करों का सेफ जॉन बनने की जानकारी मिली है. एक तरफ आमजन जहां वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर परेशान रहे. तो कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन को तस्करों द्वारा जरूर आपदा को अवसर के रूप में तब्दील करता दिखा. गौरतलब है कि भारत नेपाल सीमा की निगहबानी को लेकर जहां जगह जगह पर सीमा सुरक्षा बल की तैनाती है तो कुर्साकांटा थाना समेत सोनामनी गोदाम थाना व कुआडी ओपी पुलिस की तैनाती है. इसके बावजूद तस्करों द्वारा रात के अंधेरे में क्या दिन के उजाले में बगैर किसी खौफ के एसएसबी व स्थानीय प्रशासन के नाक के सामने से डीजल पेट्रोल की तस्करी जोरों पर रही.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2021 9:15 AM

सीमावर्ती क्षेत्र भारत नेपाल खुली सीमा तस्करों का सेफ जॉन बनने की जानकारी मिली है. एक तरफ आमजन जहां वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर परेशान रहे. तो कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन को तस्करों द्वारा जरूर आपदा को अवसर के रूप में तब्दील करता दिखा. गौरतलब है कि भारत नेपाल सीमा की निगहबानी को लेकर जहां जगह जगह पर सीमा सुरक्षा बल की तैनाती है तो कुर्साकांटा थाना समेत सोनामनी गोदाम थाना व कुआडी ओपी पुलिस की तैनाती है. इसके बावजूद तस्करों द्वारा रात के अंधेरे में क्या दिन के उजाले में बगैर किसी खौफ के एसएसबी व स्थानीय प्रशासन के नाक के सामने से डीजल पेट्रोल की तस्करी जोरों पर रही.

सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों की माने तो बगैर प्रशासन के सहयोग से या फिर आपसी रजामंदी के आखिर तस्करों द्वारा खुलेआम तस्करी कैसे की जा सकती है. डीजल पेट्रोल से लदा बाइक सवार को नेपाल से गरैया पहुंसी के रास्ते, सोनामनी गोदाम से पगडेरा के रास्ते कभी भी आसानी से देखा जा सकता है.

महज विडंबना कहें या फिर आपसी तालमेल आमजनों को तो डीजल पेट्रोल की तस्करी होता दिखाई देता है लेकिन एसएसबी या फिर स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगती जो आमजनों को परेशान करती रही है.

इस मामले में यदि स्थानीय प्रशासन या फिर एसएसबी से जानकारी लेने का प्रयास भी किया जाये तो शायद वही रटा रटाया जवाब या फिर अनभिज्ञता ही जाहिर होती रही है. वहीं तस्करों का नेटवर्क इतना मजबूत है कि कुर्साकांटा के अंतिम छोड़ से डीजल पेट्रोल से लदा बाइक धूल उड़ाता हुआ कुर्साकांटा अररिया मार्ग में कुर्साकांटा, कमलदाहा, ताराबाड़ी के रास्ते में आसानी से देखा जा सकता है. खबर यह भी है कि डीजल पेट्रोल तस्करों द्वारा अररिया जिला मुख्यालय तक पहुंचाया जाता है. भारत-नेपाल बार्डर पर सरेआम हो रही डीजल-पेट्रोल की तस्करी तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: Corona Effect: कोरोनाकाल में बिहार में हुई अनोखी शादी, महामारी से डरे लड़के वालों के घर बारात लेकर पहुंची दूल्हन

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version