बरेली में डीजल की कीमत 90 के पार, Petrol-Diesel के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा, जानें क्यों बढ़े दाम
बरेली में पेट्रोल 96.98 और डीजल 90.16 रुपए प्रति लीटर हो गया है.यह पिछले 6 महीने में सबसे अधिक महंगा है. दीपावली का त्योहार गुजरते ही पेट्रोल डीजल पर दाम बढ़ने लगे हैं. एक दिन पहले यानी 13 नवंबर को डीजल पर 22 पैसे की कमी हुई थी.यही कमी पेट्रोल पर भी दर्ज की गई थी.
Bareilly News: अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपया कमजोर होने लगा है. मंगलवार को अमेरिकी डॉलर 83.34 रुपए तक पहुंच गया. यह पहली बार पहुंचा है. मगर, भारतीय रुपए की घटती कीमत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने लगा है.यह बढ़ती महंगाई आम आदमी को परेशान करने लगी है. मंगलवार सुबह को पेट्रोल पर 40 पैसे और डीजल पर 40 पैसे बढ़े हैं. इससे पेट्रोल रिकार्ड 96.98 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जबकि डीजल के दाम पहली बार 90.16 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है. बरेली में पेट्रोल 96.98 और डीजल 90.16 रुपए प्रति लीटर हो गया है.यह पिछले 6 महीने में सबसे अधिक महंगा है. दीपावली का त्योहार गुजरते ही पेट्रोल डीजल पर दाम बढ़ने लगे हैं. एक दिन पहले यानी 13 नवंबर को डीजल पर 22 पैसे की कमी हुई थी.यही कमी पेट्रोल पर भी दर्ज की गई थी.अगले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
पेट्रोलियम कम्पनी नहीं घटाती दाम
बरेली पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि पेट्रोलियम कंपनियां दाम बढ़ने पर शहर के पेट्रोल पर दाम बढ़ाती हैं, लेकिन कम होने पर जल्दी कम नहीं की जाती है.वह खुद लाभ लेती हैं. इसके साथ ही देहात के पंप पर करीब एक वर्ष से दामों में फेरबदल नहीं किया गया है, जबकि, तेल कंपनियों को हर दिन घटने और बढ़ने के दाम घोषित करने चाहिए, जिससे उपभोक्ताओं को लाभ मिल सके.
Also Read: आगरा: मामूली विवाद में छात्र के साथ मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल, एक महीने बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इसलिए बढ़ते हैं दाम
भारत की तेल रिफाइनरी कंपनियों को पेट्रोल और डीजल में संशोधित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार से कच्चा तेल खरीदना (आयात) करना पड़ता है. इसलिए आपूर्ति हमेशा पूरी नहीं हो पाती. अर्थशास्त्र के नियमों के अनुसार, जब आपूर्ति कम और मांग अधिक हो, तो दोनों ईंधन की कीमत में वृद्धि होना तय है.
आप ऐसे जान सकते हैं दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही एचपीसीएल उपभोक्ता ‘HPPrice’ लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर हर दिन का भाव पता कर सकते हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली