Loading election data...

Durga Puja 2022 : कोलकाता के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर अभिभूत हो रहे श्रद्धालु

पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा के दौरान पूजा पंडाल थीम के साथ तो तैयार किया ही जाता है लेकिन इन पूजा पंडालों में रखी मां दुर्गा की प्रतिमा खुद में ही बेहद खास होती है.आज हम आपको ऐसे ही पूजा पंडालों में मां दुर्गा की अनोखी प्रतिमाओं के दर्शन कराएंगे जो अपने आप में मनमोहक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2022 3:14 PM

पश्चिम बंगाल में मां दुर्गा की आराधना शुरू हो गयी है. पंडालों के पट खुल गये हैं. भक्त मां दुर्गा के दर्शन कर निहाल हो रहे हैं. पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. कोलकाता में बने पूजा पंडालों को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है. यही कोलकाता की पूजा की विशेषता है.

चलता बगान की मां दुर्गा की प्रतिमाा

पश्चिम बंगाल में प्रसिद्ध पूजा पंडालों में से एक है चलता बगान पूजा पंडाल. यहां पर मां दुर्गा की अष्टभुजा धारी प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. यहा नवरात्रि के पहले दिन से ही लोगों के आने का तांता लगा हुआ है.

Durga puja 2022 : कोलकाता के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर अभिभूत हो रहे श्रद्धालु 7
Also Read: Durga Puja 2022 : श्रद्धालुओं को प्रेम का संदेश दे रहा कॉलेज स्क्वायर का पूजा पंडाल दमदम तरुण संघ की मां दुर्गा की प्रतिमा

दमदम तरुण संघ पूजा पंडाल इस बार कुछ अनोखे थीम के साथ आया है. समाज की समस्याओं को इस पूजा पंडाल में बेहद ही खूबसूरती से दर्शाया गया है.यहां आकर मां दुर्गा की अलौकिक प्रतिमा के दर्शन कर पाएंगे.

Durga puja 2022 : कोलकाता के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर अभिभूत हो रहे श्रद्धालु 8
Also Read: West Bengal : हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी की ‘तांडव’ थीम पर मंडप रचना में दिखेगा कुछ अलग नजारा यंग ब्याॅज क्लब की थीम मयूरपंखी नौका

बंगाल में दुर्गापूजा के दौरान अपने थीम-आधारित पंडालों के लिए प्रसिद्ध है. यंग ब्याॅज क्लब के सदस्यों ने हमेशा की तरह इस चुनौती को स्वीकार किया है प्रासंगिक सामाजिक मुद्दों की खोज करते हुए मयूरपंखी नौका थीम पर पूजा पंडाल काे दशार्या गया है.

Durga puja 2022 : कोलकाता के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर अभिभूत हो रहे श्रद्धालु 9
Also Read: Durga Puja 2022 : शिव-दुर्गा के रूप में पूजित होती हैं मां दुर्गा, मंडा की चढ़ाई जाती है बलि हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी

हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी हर वर्ष अपने मंडप में अलग-अनोखे थीम के जरिए नए विचारों को सामने लाकर दर्शकों को अचंभित करने की कोशिश करते हैं. दक्षिण कोलकाता की इस दुर्गापूजा कमेटी ने इस बार आकर्षक थीम ‘तांडव’ की रचना पर मंडप को तैयार किया है. यहां तैयार की गई मां दुर्गा की प्रतिमा बेहद ही अनोखी और सुंदर लग रही है.

Durga puja 2022 : कोलकाता के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर अभिभूत हो रहे श्रद्धालु 10
Durga puja 2022 : कोलकाता के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर अभिभूत हो रहे श्रद्धालु 11
काॅलेज स्कावयर में मां दुर्गा की प्रतिमा

काॅलेज स्कावयर में तैयार की गई मां दुर्गा की प्रतिमा प्रेम का संदेश देती हुई नजर आ रही है.काॅलेज स्कावायर में आपकाे बाहर वृंदावन का प्रेम मंदिर देखने को मिलेगा तो जैसे ही आप मंडप के अंदर प्रवेश करेंगे आपको शीशमहल के दर्शन होंगे. कांच का काम बड़ी खूबसूरती से किया गया है.

Durga puja 2022 : कोलकाता के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर अभिभूत हो रहे श्रद्धालु 12

Next Article

Exit mobile version