17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2021: छठी मइया को चढ़ने वाले फलों से सजी गोरखपुर मंडी, खास है इन फलों की किस्म

गोरखपुर की मंडियों में छठ पर्व का असर दिखने लगा है. छठ से पहले शहर की फल मंडी में अलग-अलग प्रकार के फलों की किस्में दिखना शुरू हो गई हैं.

Gorakhpur News: गोरखपुर में छठ को लेकर के तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में गोरखपुर की महेवा मंडी में भी व्यापारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. छठ से पहले शहर की फल मंडी में कुछ खास प्रकार के फलों की किस्में दिखना शुरू हो गई हैं. यह फल केवल छठ के पहले ही मंडियों और बाजारों में नजर आते हैं.

मंडी परिषद के अध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि, इस बार गोरखपुर की मंडी में शारदा फल अनंतपुर आंध्र प्रदेश से आया है. जिसकी पैदावार सिर्फ आंध्र प्रदेश में होती है. इसी प्रकार फैजाबाद और बस्ती के जंगलों से कुछ खास प्रकार के फलों की किस्में बाजार में देखने को मिलेंगी.

गोरखपुर की महेवा फल मंडी में कच्चा अदरक(120 रुपए किलो) तो वहीं फैजाबाद से लाया गया कईथा नाम का फल गोरखपुर की मंडी में 400 से 500 प्रति सैकड़ा के हिसाब से बिक रहा है. फैजाबाद और बस्ती के हरैया से कुछ अन्य जंगली फल भी लाए गए हैं. जैसे कि कच्चा बादाम, देसी बादाम, अंबार, गूलर, कच्ची सुपारी, इमली आदि.

Also Read: Chhath Puja 2021 Nahay Khay: नहाय-खाय के साथ शुरु होता है छठ महापर्व, जानिए क्‍या किया जाता है इस दिन

इन जंगली फलों की बाजार में काफी मांग है. यह फल प्रसाद के रूप में गोरखपुरवासी छठ पूजा में चढ़ाते हैं. मंडी में आए व्यापारी रमेश ने बताया कि, इन फलों में सबसे खास बात यह है कि इनको खोजने के लिए छठ के पहले व्यापारी जंगलों में जाते हैं और वहां के स्थानीय लोगों से इन फलों को खरीद कर बाजारों तक लाते हैं.

Also Read: Chhath Puja Special Train: पांच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू, देखें टाइम टेबल

व्यापारियों ने बताया कि बाजारों में इन फलों की मांग नहीं बढ़ी है. जिसके वजह से फलों के दामों में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई है. दीपक पटेल नाम के एक व्यापारी अनंतपुर आंध्र प्रदेश से शारदा फल लेकर गोरखपुर आए हैं. उन्होंने बताया कि बारिश के नुकसान की वजह से शारदा फल के दामों में 10 से 20 प्रति किलो तक की वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि बाजारों में अभी फलों की मांग ज्यादा नहीं बढ़ी है. कल यानी रविवार से दामों में वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है.

रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें