झारखंड में जाति प्रमाण पत्र बनने में परेशानी, बाबूलाल बोले- शिक्षण संस्थान में एडमिशन में अनिवार्यता हो खत्म
धनबाद पहुंचे झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन के लिए जाति प्रमाणपत्रों की अनिवार्यता खत्म करने की मांग की है. साथ ही लातेहार डीसी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
Jharkhand News (धनबाद) : झारखंड के पूर्व सीएम सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि स्कूल, कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन के लिए जाति प्रमाणपत्र की अनिवार्यता समाप्त होनी चाहिए. केवल नियोजन में इसकी आवश्यकता हो. साथ ही सरकार से लातेहार डीसी अबु इमरान पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है.
धनबाद पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में जाति प्रमाणपत्र बनाने में भारी परेशानी हो रही है. खतियान के चक्कर में बहुत सारे मेधावी बच्चों का जाति प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहा है. ऐसे में बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. राज्य सरकार को चाहिए कि यहां जाति प्रमाणपत्र की अनिवार्यता समाप्त करे.
उन्होंने कहा कि JPSC जैसी परीक्षा देने के लिए भी प्रमाणपत्र की मांग नहीं होनी चाहिए. अगर किसी को सरकारी नौकरी मिल रही हो, तो नियोजन के अंतिम समय में जाति प्रमाणपत्र की मांग होनी चाहिए. यह एक गंभीर व ज्वलंतशील मामला है. राज्य सरकार को तत्काल निर्णय लेना चाहिए.
Also Read: अब ओपेन जेल में रहेंगे सरेंडर किये नक्सली, CM हेमंत बोले- जरूरत पड़े तो ओपन जेल मैन्युअल में करें बदलाव
संवेदनशील पद पर रहने लायक नहीं हैं लातेहार डीसी
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की एवं लातेहार डीसी अबु इमरान की बातचीत वाली ऑडियो के सवाल पर कहा कि यह चिंताजनक है. डीसी जैसे संवेदनशील पद पर रहते हुए जाति, धर्म की बात करने वाला अधिकारी कैसे किसी जनता के साथ न्याय कर सकता है. कहा कि सरकार को अविलंब लातेहार डीसी को हटाना चाहिए. साथ ही भविष्य में कभी भी संवेदनशील पद पर पदस्थापित नहीं करना चाहिए. झारखंड में कुछ अधिकारी खास राजनीतिक दल एवं नेता के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. कुछ अपने निजी एजेंडा पर.
रूपा तिर्की मामले में हो रही थी लीपापोती
एक सवाल के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि दारोगा रूपा तिर्की मौत मामले में लीपोपोती हो रही थी. इस मामले में भी विधायक बंधु तिर्की ने क्यों मध्यस्ता की कोशिश की. CBI जांच में सब साफ हो जायेगा. रूपा के परिजनों को न्याय मिलेगा. कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था चौपट हो चुकी है. सरकार के खिलाफ भाजपा सड़क पर उतर चुकी है.
दलीय आधार पर पंचायत व निकाय चुनाव हो
राज्य में लंबित निकाय व पंचायत चुनाव के सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा दलगत चुनाव के पक्ष में है. राज्य सरकार को भी तत्काल चुनाव कराना चाहिए. निर्दल चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं है. इस दौरान पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, संजय झा भी मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.