धनबाद : तोपचांची में उर्दू मध्य विद्यालय का जर्जर छज्जा गिरा, दो छात्राएं घायल

विद्यालय में मध्यांतर की छुट्टी होने पर छात्र-छात्राएं भोजन कर परिसर में खेल रहे थे. इसी दौरान दोमंजिला भवन के बरामदे का जर्जर छज्जा टूट कर छात्राओं पर गिर पड़ा. दो बड़ा टुकड़ा दोनों छात्रा के सिर पर गिरा और वे लहूलुहान हो गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2024 6:09 AM

तोपचांची प्रखंड के भुइयां चितरो स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में रविवार की दोपहर दो बजे दोमंजिला भवन के बरामदे का जर्जर छज्जा टूट कर गिरने से दो छात्राएं घायल हो गयीं. इनमें से एक की हालत गंभीर है. घायल छात्रा में सातवीं कक्षा की अमीना खातून तथा सिफत सना हैं. घटना की जानकारी मिलने पर दोनों छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंचे और उन्हें एंबुलेंस से लेकर साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों छात्राओं को धनबाद रेफर कर दिया गया. अमीना की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

परिसर में खेल रही थीं छात्राएं :

विद्यालय में मध्यांतर की छुट्टी होने पर छात्र-छात्राएं भोजन कर परिसर में खेल रहे थे. इसी दौरान दोमंजिला भवन के बरामदे का जर्जर छज्जा टूट कर छात्राओं पर गिर पड़ा. दो बड़ा टुकड़ा दोनों छात्रा के सिर पर गिरा और वे लहूलुहान हो गयीं. डॉक्टर के अनुसार, अमीना खातून गंभीर रूप से घायल है. उसके सिर में अधिक चोट होने की वजह से रक्तस्राव हो गया.

जर्जर छज्जे काे पेंट कर दिया नया लुक : बिल्डिंग का पूरा छज्जा काफी जर्जर हो चुका है. जर्जर छज्जा की मरम्मत न कर विद्यालय प्रबंधन ने भवन का पेंट करवा दिया. मरम्मत कराने की बजाय छज्जा का भी पेंट करा दिया गया.

Also Read: PM मोदी 13 जनवरी को आ सकते हैं धनबाद, जानें क्या है इसकी वजह

Next Article

Exit mobile version