कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के खिलाफ एक सप्ताह तक विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि कलकत्ता हाइकोर्ट और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की चेतावनियों के बावजूद ‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडे’ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं.
दिलीप घोष ने दावा किया कि दो मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी की गुप्त साजिश के तहत किये गये हमले में भगवा पार्टी के कम से कम 30 सदस्य मारे गये हैं. भाजपा की युवा इकाई के कार्यक्रम में शामिल हुए दिलीप घोष ने कहा कि उनकी पार्टी ‘पश्चिम बंग बचाओ सप्ताह’ (पश्चिम बंगाल बचाओ सप्ताह) कार्यक्रम के तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों में 9 से 16 अगस्त के बीच रैली निकालेगी.
उन्होंने कहा, ‘राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. सत्तारूढ़ पार्टी को कलकत्ता हाइकोर्ट की फटकार और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टिप्पणियों के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला जारी है.’ उन्होंने कहा कि दो मई से अब तक हजारों भाजपा कार्यकर्ता और उनके परिवार बेघर हुए हैं.
Also Read: बंगाल में कानून का शासन नहीं, शासक का कानून, चुनाव के बाद हिंसा पर NHRC की रिपोर्ट
गौरतलब है कि कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश पर एनएचआरसी अध्यक्ष ने हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए समिति गठित की थी, जिसने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थिति ‘कानून के राज’ नहीं, ‘शासक का राज’ जैसी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने जानना चाहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने क्यों 16 अगस्त को ‘खेला होबे दिवस’ मनाने के लिए चुना है?
ममता की हत्यारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा – दिलीप
दिलीप घोष ने कहा कि यह वह तारीख है, जब वर्ष 1946 में मुस्लिम लीग ने सीधी कार्रवाई दिवस का आह्वान किया था. घोष ने कहा, ‘भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से तृणमूल कांग्रेस की हत्यारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेगी, जो अब अपने हमले को ‘खेला होबे दिवस’ की आड़ में तेज करने की साजिश रच रही है. 16 अगस्त कलकत्ता संहार की याद दिलाता है. मुस्लिम लीग ने इसी दिन 1946 में सीधी कार्रवाई दिवस की घोषणा की थी और हुगली नदी का पानी खून से लाल हो गया था.’
Also Read: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, चुनाव के बाद बंगाल में हुई हिंसा पर दीदी मौन!
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा ‘पश्चिम बंग बचाओ दिवस’ 16 अगस्त को (एक सप्ताह के प्रदर्शन का आखिरी दिन) मनायेगी और पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक भी थे और मुस्लिम लीग के पंजे से बंगाल को बचाने में अहम भूमिका निभायी थी.
घोषणा का समर्थन करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्य अध्यक्ष सौमित्र खान ने कहा कि युवा इकाई ममता बनर्जी के कुशासन के खिलाफ प्रदर्शन के लिए अगस्त में ‘कोलकाता चलो’ कार्यक्रम का आयोजन करेगी. भाजपा की उसके आरोपों के लिए निंदा करते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा बिना कारण 16 अगस्त को सांप्रदायिक रंग देना चाहती है.
तृणमूल कांग्रेस पहले ही घोषणा कर चुकी है कि यह दिन 16 युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को समर्पित है, जिनकी मौत वर्ष 1980 में इसी दिन फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में हो गयी थी. उन्होंने कहा, ‘वे (भाजपा नेता) गिद्ध की तरह हैं, जिनकी नजरें हमेशा लाशों पर होती है. बंगाल के लोगों को उनकी मंशा की जानकारी है.’
Posted By: Mithilesh Jha