मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी पर बोले दिलीप घोष- कट मनी, सिंडिकेट वाली पार्टी से आये लोगों का बीजेपी में रहना मुश्किल
कट मनी, सिंडिकेट वाली पार्टी से आये लोगों का बीजेपी में रहना मुश्किल, मुकुल की टीएमसी में वापसी पर दिलीप घोष
कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कृष्णनगर उत्तर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर बंगाल विधानसभा के सदस्य बने मुकुल रॉय की तृणमूल कांग्रेस में वापसी पर दिलीप घोष ने शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि वैसे लोग, जो उस पार्टी से आये थे, जहां कट मनी और सिंडीकेट का बोलबाला है, का भाजपा में टिक पाना मुश्किल है.
दिलीप घोष ने कहा कि मुकुल रॉय के पार्टी छोड़ने से भाजपा को न तो कोई फायदा हुआ है, न ही कोई नुकसान. बताया जा रहा है कि हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गये मुकुल रॉय पार्टी में शुभेंदु अधिकारी के बढ़ते कद से विचलित हो गये थे. विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जमकर प्रचार अभियान चलाया था.
For those who had come from a party where cut money & syndicate works, for them it is difficult to be in BJP. His quitting the BJP has not affected the party – it no loss or gain for the party: Dilip Ghosh, West Bengal BJP President, on Mukul Roy's exit from BJP pic.twitter.com/kBo8saf8Ru
— ANI (@ANI) June 12, 2021
दूसरी ओर, मुकुल रॉय ने बंगाल चुनाव 2021 के दौरान तृणमूल कांग्रेस और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति नरम रुख अपनाया. उन्होंने कभी तृणमूल कांग्रेस या ममता बनर्जी के खिलाफ कोई कठोर शब्द नहीं कहे. सत्ताधारी दल में उनकी वापसी की यही सबसे बड़ी वजह बनी. इस बीच, मुकुल रॉय पर भाजपा के भेद तृणमूल तक पहुंचाने के आरोप भी लगने लगे हैं.
बैरकपुर से भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि मुकुल रॉय के दिन अब लद गये हैं. बंगाल में वातानुकूलित कमरे में बैठकर राजनीति नहीं हो सकती. उन्होंने आरोप लगाया कि मुकुल रॉय भारतीय जनता पार्टी की अंदर की सारी जानकारी ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को पहुंचाते थे. विरोधी दल को जब आपकी योजना की जानकारी मिल जाती है, तो उसे रणनीति बनाने में आसानी होती है.
मुकुल के जाने से न बीजेपी को फायदा, न नुकसान – दिलीप
अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी बड़ी बात कह दी है. दिलीप घोष ने शुक्रवार को भी यही बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मुकुल रॉय के बीजेपी छोड़ने से कितना नुकसान होगा, यह तो नहीं मालूम, लेकिन उनके रहने से पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ. इधर, तृणमूल से भाजपा में आये कई और नेताओं के अपनी पार्टी में लौटने की चर्चा है. कुछ लोग टीएमसी के नेताओं से मिल रहे हैं, तो कुछ भाजपा से किनारा करने में लग गये हैं.
Also Read: BJP में TMC के खबरी थे मुकुल रॉय! अर्जुन सिंह ने लगाये गंभीर आरोप, दिलीप घोष ने कही ये बात
Posted By: Mithilesh Jha