Dilip Kumar 100th Birth Anniversary: दिलीप कुमार का पोस्टर छूते ही भावुक हो गई सायरा बानो, वीडियो वायरल

सायरा बानो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिलीप कुमार का पोस्टर छूती दिख रही है. बता दें कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने हीरो ऑफ हीरोज फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया. इसमें कई और सेलेब्स नजर आए.

By Divya Keshri | December 11, 2022 10:01 AM

Dilip Kumar 100th Birth Anniversary: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के 100वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने हीरो ऑफ हीरोज फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया. इसमें एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो शामिल हुई. इस दौरान एक्ट्रेस का एक वीडिया सामने आया है, जिसमें वो एक्टर का पोस्टर छूते हुए काफी इमोशनल हो जाती है.

सायरा बानो हुई भावुक

मुंबई में ‘आन’ की स्क्रीनिंग में सायर बानो के अलावा वहीदा रहमान और आशा पारेख भी शामिल हुई. विरल भयानी ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें सायरा, दिलीप कुमार का पोस्टर छूती दिख रही है. उसके बाद वो अपनी आंसूओं को रोकने की कोशिश करती है. उनके साथ फरीदा जलाल भी दिख रही है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.


यूजर्स कर रहे कमेंट

वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, यूसुफ भाई और सायरा बानो की सच्ची प्रेम कहानी. एक यूजर ने लिखा, इस उम्र में भी सायरा जी कितनी प्यारी लग रही है. एक यूजर ने लिखा, वह उनसे बहुत प्यार करती है. एक यूजर ने लिखा, वो भी क्या दौर था. एक यूजर ने लिखा, सच्ची मोहब्बत. इस कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा, एक्ट्रेस दिव्या दत्ता भी नजर आई. बता दें कि फिल्म समारोह के दौरान, दिलीप कुमार की ‘देवदास’, ‘राम और श्याम’ और ‘शक्ति’ दिखाई जाएगी.

Also Read: Bigg Boss 16 में टीना की वापसी, शालीन का सच आया सामने, एक्ट्रेस बोली- तुम डांस कर रहे थे मेरे जाने…
सायरा बानो ने कही थी ये बात

कुछ महीने पहले सायरा बानो ने अपने दिवंगत पति और अभिनेता दिलीप कुमार की ओर से भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार स्वीकार किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा था, वह अभी भी यहां है. वो मेरी यादों में नहीं है, मेरा मानना है कि यह सच है कि वह यहां हर कदम पर मेरे साथ है, क्योंकि इसी तरह मैं अपनी जिंदगी जी पाऊंगी. मैं कभी नहीं सोचूंगी कि वह यहां नहीं है. वो मेरे पास हैं, हमेशा मेरा सहारा बनकर रहेंगे मेरा कोहिनूर.

Next Article

Exit mobile version