दिलीप कुमार के भाई अलसम खान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित, दूसरे भाई की हालत भी गंभीर

Dilip Kumar brother Aslam Khan Passes Away : दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के छोटे भाई असलम खान (Aslam Khan) का निधन हो गया है. असलम खान की उम्र करीब 88 साल थी. पिछले कुछ दिनों से वह मुंबई के लीलावती अस्पताल भर्ती थे. वो कोरोना वायरस पॉजिटिव थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2020 10:58 AM

Dilip Kumar brother Aslam Khan Passes Away : दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के छोटे भाई असलम खान (Aslam Khan) का निधन हो गया है. असलम खान की उम्र करीब 88 साल थी. पिछले कुछ दिनों से वह मुंबई के लीलावती अस्पताल भर्ती थे. वो कोरोना वायरस पॉजिटिव थे.

एएनआई के मुताबिक, दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान शुक्रवार की सुबह गुजर गए. हॉस्पिटल के मुताबिक, उन्हें डायबीटीज, हायपरटेंशन और दिल की बीमारी थी. इसके अलावा उनको कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था.

बता दें कि दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई एहसान खान भी कोविड-19 से ग्रसित हैं. उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. एहसान फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. हाल ही में सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद एहसान (90) और असलम (88) को शनिवार लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

गौरतलब है कि मार्च में दिलीप कुमार (97) ने ट्विटर पर एक स्वास्थ्य जानकारी साझा करते हुए कहा था कि वह और उनकी पत्नी सायरा बानू (75) पूरी तरह से पृथक-वास में हैं तथा उन्होंने कोरोना वायरस महामारी को लेकर ऐसा किया है. उन्होंने कहा था, ‘‘सायरा मुझे संक्रमण से बचाने की हर कोशिश कर रही है.”

Also Read: क्या महेश भट्ट के कहने पर रिया ने खत्म किया था सुशांत संग रिश्ता? वॉट्सऐप चैट वायरल

बता दें कि महानायक अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में कोरोना से जंग जीती है. बिग बी के अलावा तीन और सदस्य अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्‍चन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. हालांकि अब उनका पूरा परिवार ठीक है.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version