मधुबाला संग ऐसी थी दिलीप कुमार की आखिरी मुलाकात, सायरा बानो के बारे में एक्ट्रेस ने कहे थे ये शब्द

दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा में लिखा था, "हमारे निकाह (सायरा बानो के साथ) के तुरंत बाद, जब हम मद्रास में रह रहे थे, मुझे मधुबाला से एक संदेश मिला कि वह मुझे तत्काल देखना चाहती हैं. मैंने संदेश के बारे में बंबई लौटते ही सायरा से बात की.

By Budhmani Minj | February 23, 2023 10:20 AM
an image

गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकारा मधुबाला का 1969 में 36 साल की उम्र में निधन हो गया था. आज उनकी पुण्यतिथि है. मधुबाला अपने फिल्मी करियर के साथ साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रही. दिलीप कुमार और उनकी लवस्टोरी किसी से छिपी नहीं है. दोनों ने ब्रेकअप के बाद फिल्म मुगल-ए-आजम में काम किया जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा दिलीप कुमार: द सब्स्टेंस एंड द शैडो में मधुबाला संग अपनी आखिरी मुलाकात का जिक्र किया था.

निकाह के तुरंत बाद मधुबाला का संदेश मिला

दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा में लिखा था, “हमारे निकाह (सायरा बानो के साथ) के तुरंत बाद, जब हम मद्रास में रह रहे थे, मुझे मधुबाला से एक संदेश मिला कि वह मुझे तत्काल देखना चाहती हैं. मैंने संदेश के बारे में बंबई लौटते ही सायरा से बात की. सायरा बानो ने तुरंत जोर दिया कि मुझे मधु से मिलना चाहिए क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिससे वह व्यथित थी.” उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी दूसरी पत्नी सायरा बानो में “अतीत को भूलने और वर्तमान में जीने” का गुण था.

वह बहुत कमजोर लग रही थी

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं मधु के घर गया, तो मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ कि वह बहुत कमजोर लग रही थी. उसके चेहरे का पीलापन उसके खराब स्वास्थ्य को झुठला नहीं सकता था, बल्कि उसकी आकर्षक मुस्कान भी एक प्रयास लग रहा था. वह मुझे देखकर खुश हुई और कहा: ‘हमारे शहजादे को उनकी शहजादी मिल गई है, मैं बहुत खुश हूं!’

आखिरी बार मैंने उसे देखा था

दिलीप ने यह भी लिखा कि मधुबाला “कुछ व्यक्तिगत मामलों को लेकर चिंतित थीं, जिन पर उन्हें मेरी सलाह की जरूरत थी और हमने उन पर तब तक चर्चा की जब तक कि वह कुछ हद तक संतुष्ट नहीं हो गईं कि उन्हें सुलझाया जा सकता है. उसने फिर आराम किया. आखिरी बार मैंने उसे देखा था. ”

Also Read: सनी देओल की गदर को ठुकराने का आज भी है इस एक्ट्रेस को पछतावा, बोलीं- अनिल शर्मा ने माफ नहीं किया होगा
मुगल-ए-आजम थी दोनों की आखिरी फिल्म

बता दें कि, 1951 में पहली बार अपनी फिल्म ‘तराना’ के सेट पर मिलने के बाद दिलीप कुमार और मधुबाला तुरंत एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए. जल्द ही, उन्होंने संगदिल, अमर जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया और पहले से ही सबसे चर्चित ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक थे. वे शादी करने के लिए सगाई भी करनेवाले थे, लेकिन उनके पिता ने इसपर आपत्ति जताई थी. साथ में उनकी आखिरी फिल्म प्रतिष्ठित पीरियड ड्रामा मुगल-ए-आजम थी.

Exit mobile version