Dilip Kumar Saira Banu Love Story : हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार का मंगलवार को निधन हो गया. 98 वर्षीय एक्टर हिंदुजा अस्पताल की आईसीयू में भर्ती थे. कुमार का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने जानकारी दी कि, ‘‘लंबी बीमारी के कारण सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया.” कुछ दिनों पहले ही उनकी पत्नी और दिग्गज अदाकारा सायरा बानो ने कहा था कि वो ठीक है. सायरा हर वक्त दिलीप कुमार के साथ मजबूती से खड़ी रहीं और हर मुश्किल घड़ी में उनका हाथ थामे रहीं. लेकिन अब दोनों का साथ हमेशा के लिए छूट गया.
कम ही लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सच्चा प्यार नसीब होता है, सायरा बानो भी उन्हें में से एक है. सायरा जब 12 साल की थी तभी से सपना देखा करती थी कि वो अपनी मां नसीम की तरह अभिनेत्री बनें और अभिनेता दिलीप कुमार से शादी करें. सायरा का अधिकांश बचपन लंदन में बीता. वे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत लौटी. उन्हें बचपन से अभिनय का शौक था तो उन्होंने इसी ओर कदम बढ़ाया और दर्शकों के दिलों एक खास जगह बना ली.
बताया जाता है कि जब सायरा ने दिलीप कुमार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था तो वे असमंजस में पड़ गये थे. चेन्नई में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अचानक दिलीप कुमार की तबीयत खराब हो गई थी, तब तुरंत सायरा फ्लाइट लेकर पहुंची थी. उन्होंने दिन-रात उनकी सेवा की. धीरे-धीरे दिलीप का झुकाव सायरा की ओर होने लगा.
मधुबाला और कामिनी कौशल से प्यार में मिली निराशा के बाद उन्हें सायरा में एक सच्चा जीवनसाथी दिखाई दिया. बाद में 11 अक्टूबर 1966 को दिलीप कुमार और सायरा बानो ने शादी कर ली. सायरा के लिए यह किसी सपने से कम नहीं था. वो बचपन ने उनकी पत्नी बनने का ख्वाब देखा करती थीं. ऐसा भी कहा गया कि वर्ष 1952 में आई फिल्म ‘दाग’ में पहली बार दिलीप को देखकर वे अपना दिल दे बैठीं थीं. शादी से पहले सायरा का नाम अभिनेता राजेंद्र कुमार से भी जुड़ा था. नसीम के कहने पर दिलीप ने सायरा को शादीशुदा राजेंद्र कुमार से दूर रहने के लिए समझाया था.
सायरा बानो ने अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार, जॉय मुखर्जी और धर्मेंद्र के साथ उनकी जोड़ी बनीं, लेकिन उन्हें दिलीप कुमार के साथ काम करने का मौका नहीं मिल रहा था. दरअसल दिलीप, सायरा से 22 साल बड़े थे. ऐसा में वे कहते थे सायरा तो बच्ची है मैं कैसे उसके साथ फिल्म में काम करुंगा. हालांकि बाद में दोनों ने कई फिल्मों में एकसाथ काम किया.