Loading election data...

अधूरी रह गई Dilip Kumar की ख्वाहिश, जाना चाहते थे इस खास मकसद से पाकिस्तान

Dilip Kumar's last wish remained incomplete, tragedy king was missing his ancestral home a lot: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है. काफी समय से सांस लेने में दिक्कत की वजह से वह अस्पताल में बार-बार एडमिट हो रहे थे. दिलीप कुमार के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर उनके निधन की जानकारी दी गई है. फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2021 9:17 AM

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है. काफी समय से सांस लेने में दिक्कत की वजह से वह अस्पताल में बार-बार एडमिट हो रहे थे. दिलीप कुमार के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर उनके निधन की जानकारी दी गई है. फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1412600233062699008

पाकिस्तान में थी दिलीप कुमार की संपत्ति

दिलीप कुमार बचपन में पाकिस्तान में रहा करते थे, जिसके बाद वो भारत आए थे. पाकिस्तान में भी उनके पास अपना घर था. एक्टर के पैतृक घर को खरीदने को लेकर पाकिस्तान की सरकार का सलाह मशविरा कई महीनों से चल रहा था. सरकार चाहती है कि दिलीप कुमार का घर खरीद कर वो वहां पर उनका एक म्यूजियम बनवाए लोग उनके बारे में और करीब से जान पाएं.

अपने पुशतैनी घर को बहुत मिस कर रहे थे दिलीप कुमार, ये थी आखिरी हसरत

पिछले दिनों दिलीप कुमार भी अपने पुशतैनी घर को बहुत मिस कर रहे थे, काफी समय से वह अपने पेशावर वाले घर नहीं जा पाए थे. दिलीप कुमार अपना पाकिस्तान स्थित घर देखना चाहते थे. वहीं हाल ही में उनके पुश्तैनी मकान की तस्वीरें वायरल हो रही थी. अपने घर को देख दिलीप कुमार इमोशनल हो गए थे. इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस से एक अपील की थी कि वह उनके पुशतैनी घर की कुछ और तस्वीरें शेयर करें ताकि वो अपने उस घर को देख पाए जहां उनका बचपन बीता है.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1311217944764973056

दिलीप कुमार के घर को म्यूजियम बनावाना चाहती है पाकिस्तान सरकार

पाकिस्तान सरकार चाहती है कि दिलीप कुमार का घर खरीद कर वो वहां पर उनका एक म्यूजियम बनवाए लोग उनके बारे में और करीब से जान पाएं. इस बीच पाकिस्तान की सरकार ने दिलीप कुमार के घर के मालिक के लिए घर की कीमत को भी तय कर दिया. दिलीप कुमार के घर की कीमत 80 लाख रुपये रखी गई है. पहले इस घर के मालिक ने सरकार से इस घर के लिए 3.50 करोड़ मांगे थे.

1944 में दिलीप ने की थी एक्टिंग की शुरूआत

दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था. करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

कोरोना वायरस के कारण दिलीप कुमार ने खोया था अपने छोटे भाईयों को

पिछले साल, दिलीप कुमार ने अपने दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) को कोरोना वायरस के कारण खो दिया था. जिसके बाद उन्होंने अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी नहीं मनाई थी. हालांकि, सायरा बानो ने बताया था कि दोनों भाइयों के निधन की खबर दिलीप साहब को नहीं दी गई थी.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version