भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बंगाल चुनाव 2021 को लेकर बड़ा दावा किया है. निरहुआ ने कहा है कि इस बार बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी और जनता को टीएमसी की सरकार से मुक्ति मिलेगी. निरहुआ ने इस दौरान ममता सरकार पर माफिया को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है. भोजपुरी सुपरस्टार ने कहा कि बीजेपी की बंगाल में सरकार बनेगी तो यूपी की तरह ही गुंडों का सफाया किया जाएगा.
इंडिया टुडे से बात करते हुए दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि बंगाल में ममता सरकार की मियाद पूरी हो चुकी है और बीजपी की सरकार वहां पर इस बार बनेगी. निरहुआ ने कहा, ‘बंगाल की जनता इस बार परिवर्त चाहती है. दीदी के गुंडे ने लोगों को जीना हाराम कर दिया है. लोग उनके गुंडों से मुक्ति चाह रहे हैं’
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने टीएमसी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता दीदी को जनता ने 10 साल तक मौका दिया, लेकिन ममता दीदी काम नहीं कर पायी है. उन्होंने कहा कि बंगाल में आज भी हिंसा हो रहा है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. हुगली के किनारे उद्योग बंद कर दिया गया. हमारी सरकार बनते काम शुरू किया जाएगा. दिनेश लाल यादव ने कहा कि यूपी की तरह ही बंगाल से भी हिंसा को खत्म किया जाएगा.
भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव साल 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे. इसी साल निरहुआ को बीजेपी ने यूपी के आजमगढ़ सीट से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतारा. हालांकि निरहुआ यहां पर अखिलेश यादव से चुनाव नहीं जीत पाएं.
Posted By : Avinish kumar mishra