बंगाल चुनाव से पहले ममता की पार्टी में दिनेश त्रिवेदी को क्यों हुई घुटन, राज्यसभा में ही TMC सांसद ने कर दिया इस्तीफे का एलान
bengal chunav 2021: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने बंगाल चुनाव से ठीक पहले राज्यसभा में ही अचानक अपने इस्तीफे का एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा हो रही है, लेकिन वह उच्च सदन में कुछ बोल नहीं सकते. उन्हें पार्टी में घुटन महसूस हो रही है. इसलिए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. तृणमूल ने इसके लिए उनकी आलोचना की, तो भाजपा ने उनके फैसले का स्वागत किया. dinesh trivedi resigned, mamata banerjee, trinamool congress, rajya sabha
कोलकाता/नयी दिल्ली : ममता बनर्जी के करीबी तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में ही इस्तीफे का एलान कर दिया. दिनेश त्रिवेदी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में रेल मंत्री रहे थे. रेल किराया बढ़ाने की वजह से ममता बनर्जी ने उन्हें रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया था.
श्री त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि उनके राज्य में हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. संसद में वह इस बारे में कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. इसलिए राज्यसभा की सदस्यता से आज इस्तीफा दे रहे हैं.
I am resigning from Rajya Sabha today. There is violence happening in my state. We cannot speak anything here: TMC Rajya Sabha MP Dinesh Trivedi pic.twitter.com/6xvEYtciwF
— ANI (@ANI) February 12, 2021
श्री त्रिवेदी ने इस्तीफा देने से पहले अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का धन्यवाद किया कि उन्हें राज्यसभा में भेजा. कहा कि उनके राज्य में हिंसा की घटनाएं हो रही हैं और वह यहां बैठकर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. इसकी वजह से उन्हें सदन में घुटन महसूस होती है.
Grateful to my party that they've sent me here. I'm feeling suffocated that we're not able to do anything over violence in the state. My soul tells me that if you can't do anything sitting here, then you must resign. I will continue to work for people of WB: TMC MP Dinesh Trivedi pic.twitter.com/E9kho7d4UX
— ANI (@ANI) February 12, 2021
श्री त्रिवेदी ने कहा कि उनकी अंतरात्मा कह रही है कि वह जब यहां रहकर कुछ कर ही नहीं सकते, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करते रहेंगे.
Also Read: चुनाव आते-आते ममता बनर्जी भी कहने लगेंगी ‘जय श्री राम’, बंगाल में बोले अमित शाह
स्वामी विवेकानंद के उस कथन को याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक अपने लक्ष्य को हासिल न कर लो’. उन्होंने कहा कि यहां रहकर वह कुछ नहीं बोल पायेंगे, तो उनका यहां होना बेकार है. इसलिए वह राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते हैं.
राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद माना जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी तृणमूल कांग्रेस से भी इस्तीफा दे सकते हैं. टीएमसी से इस्तीफा देने के बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगायी जा रही हैं.
Posted By : Mithilesh Jha