Dipa Karmakar Ban: भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर को 21 महीने के लिए बैन कर दिया गया है. दरअसल, इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (International Testing Agency) ने दीपा करमाकर को प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के चलते बैन करने का फैसला किया है. हालांकि, इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी का बैन 10 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा. इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दीपा को हाइजेनामाइन का सेवन करने का दोषी पाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपा करमाकर को हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 लेने का दोषी पाया गया है. दरअसल, इंटरनेशनल डोपिंग एजेंसी (ITA) ने हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 को प्रतिबंधित दवाओं की कैटेगरी में रखा है. कुछ दिनों पहले ही दीपा का सैंपल लिया गया था. वहीं अब इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर को दोषी पाने के बाद 21 महीने के लिए बैन कर दिया है. बता दें कि त्रिपुरा की दीपा करमाकर भारत की टॉप जिम्नास्ट में से एक हैं. वह साल 2016 के रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहीं थीं. दीपा करमाकर को गोल्डन गर्ल के नाम से भी जाना जाता है.
The ITA (International Testing Agency) sanctions Indian gymnast Dipa Karmakar with a 21-month period of ineligibility after testing positive for prohibited substance higenamine: ITA
(file pic) pic.twitter.com/HE6UcETF1g
— ANI (@ANI) February 4, 2023
गौरतलब है कि दीपा करमाकर राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला है. इस खिलाड़ी ने ग्लासगो में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा वह ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट हैं. दीपा करमाकर साल ने 2016 के रियो ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन किया था. रियो ओलंपिक्स में दीपा करमाकर चौथे स्थान पर रही थीं. यह ओलंपिक में किसी भी भारतीय जिमनास्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.