Loading election data...

Dipa Karmakar Ban: डोपिंग टेस्ट में फेल हुईं भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर, 21 महीनों के लिए लगा बैन

Dipa Karmakar Ban ITA: इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) ने प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन करने के आरोप में दीपा करमाकर को 21 महीनों के लिए बैन कर दिया है. दीपा को हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 लेने का दोषी पाया गया है.

By Sanjeet Kumar | February 4, 2023 8:57 AM

Dipa Karmakar Ban: भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर को 21 महीने के लिए बैन कर दिया गया है. दरअसल, इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (International Testing Agency) ने दीपा करमाकर को प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के चलते बैन करने का फैसला किया है. हालांकि, इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी का बैन 10 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा. इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दीपा को हाइजेनामाइन का सेवन करने का दोषी पाया है.

डोपिंग टेस्ट में फेल हुईं दीपा करमाकर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपा करमाकर को हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 लेने का दोषी पाया गया है. दरअसल, इंटरनेशनल डोपिंग एजेंसी (ITA) ने हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 को प्रतिबंधित दवाओं की कैटेगरी में रखा है. कुछ दिनों पहले ही दीपा का सैंपल लिया गया था. वहीं अब इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर को दोषी पाने के बाद 21 महीने के लिए बैन कर दिया है. बता दें कि त्रिपुरा की दीपा करमाकर भारत की टॉप जिम्नास्ट में से एक हैं. वह साल 2016 के रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहीं थीं. दीपा करमाकर को गोल्डन गर्ल के नाम से भी जाना जाता है.


ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट

गौरतलब है कि दीपा करमाकर राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला है. इस खिलाड़ी ने ग्लासगो में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा वह ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट हैं. दीपा करमाकर साल ने 2016 के रियो ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन किया था. रियो ओलंपिक्स में दीपा करमाकर चौथे स्थान पर रही थीं. यह ओलंपिक में किसी भी भारतीय जिमनास्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Also Read: Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो ने आखिरकार अल-नासर के लिए दागा अपना पहला गोल, सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी, VIDEO

Next Article

Exit mobile version