जीवन भर पार्टी का झंडा बुलंद किया, किशोर कुमार का सपना साकार करना होगा, गढ़वा में बोले दीपांकर भट्टाचार्य
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाकपा माले के वरिष्ठ नेता किशोर कुमार जनता के लिए जीवन भर संघर्षरत रहे. जमीन की लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने पार्टी की झंडा हमेशा बुलंद किया. उन्होंने अपना पूरा राजनीतिक जीवन जीवन भाकपा माले में ही बिताया. वह जनता की हक की लड़ाई को अपनी लड़ाई समझकर पूरी तरह डट कर रहते थे.
गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल के मैदान में दिवंगत माले नेता किशोर कुमार की स्मृति में श्रद्धांजलि व संकल्प सभा का आयोजन किया गया. मौके पर माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विधायक विनोद सिंह एवं फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए. संकल्प सभा में दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाकपा माले के वरिष्ठ नेता किशोर कुमार जनता के सवालों पर जीवन भर संघर्षरत रहे. जमीन की लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने पार्टी की झंडा हमेशा बुलंद किया. उन्होंने अपना पूरा राजनीतिक जीवन जीवन भाकपा माले में ही बिताया. वह जनता की हक की लड़ाई को अपनी लड़ाई समझकर पूरी तरह डट कर रहते थे. इस फासीवाद सरकार के दौर में किशोर कुमार जैसे वरिष्ठ नेता को खोना पार्टी के लिए बड़ी क्षति है. लेकिन हमें किशोर जी की यह विरासत संभालनी होगी व उनके सपने को मंजिल तक पहुंचाने के लिए संकल्प लेना होगा.
हर जुल्म के खिलाफ आवाज थे
विधायक विनोद सिंह ने कहा कि 80-90 के दशक से इस पलामू प्रमंडल के इलाकों में गरीबों, किसानों, मजदूरों, दलितों व महिलाओं के लिए उनके हक में चाहे पुलिसिया दमन हो या सामंती ताकत. किशोर कुमार हर जुल्म के खिलाफ अकेले कंधे पर लाल झंडा लिए हुए अपनी आवाज उठाते रहे और आखिरी सांस तक अपनी पार्टी में ही रहे.
आखिरी सांस तक संघर्षरत रहे
बिहार विधानसभा फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि जब बिहार और झारखंड एक था, तब से किशोर कुमार माले के लिए काम कर रहे थे और अपनी आखिरी सांस तक वह संघर्ष करते रहे. उन्होंने 1989 में संसद का चुनाव भी लड़ा. सभा की अध्यक्षता व संचालन ऐपवा नेत्री सुषमा मेहता ने किया.
Also Read: Jharkhand Breaking News: सियासी सरगर्मी के बीच CM हेमंत सोरेन से मिले दीपांकर भट्टाचार्य
उपस्थित लोग
कार्यक्रम में केंद्रीय कमेटी सदस्य धीरेंद्र झा, पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद, झारखंड राज्य सचिव मनोज भक्त, गढ़वा जिला सचिव कालीचरण मेहता, किसान सभा राज्य अध्यक्ष बीएन सिंह, लातेहार जिला सचिव बिरजू राम, जिला कमेटी सदस्य रामचंद्र उरांव, बीरेंद्र चौधरी, रहीना बीबी, पांकी मध्य जिला परिषद् खुशबू कुमारी, आइसा राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, जसम के अनवर झंकार, झारखंड राज्य रसोइया सचिव अनीता देवी, आइवाइए से दिव्या भगत , अविनाश रंजन, लालमुनि गुप्ता, वरुण बिहारी, अशर्फी राम, अशोक पाल, एसएन पाठक, प्रतिमा रानी, संजय तिवारी, कामेश्वर विश्वकर्मा व देवनारायण शर्मा उपस्थित थे.