झारखंड के गिरिडीह में दो बाइक सवार के बीच सीधी टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

गिरिडीह के दुधवाटोल पहाड़ी के पास तेज रफ्तार से आ रही दो बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में जहां दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2022 4:01 PM
an image

Jharkhand news: गिरिडीह जिला अंतर्गत नवडीहा ओपी के खरगडीहा-मिर्जागंज मुख्य सड़क के दुधवाटोल पहाड़ी के पास दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो युवक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

दो युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

इस सड़क हादसे में प्रदीप साव (27 वर्ष) पिता चंद्रशेखर साव ग्राम नवडीहा एवं उसका दोस्त शंकर राम (26 वर्ष) पिता हरि राम ग्राम नावाडीह दोनों थाना जमुआ (नवडीहा ओपी) की मौत हुई, वहीं राजदेव तुरी (30 वर्ष) पिता डोमन तुरी ग्राम लताकी बघरिया टोला, थाना जमुआ, जिला गिरिडीह गंभीर रूप से घायल हो गया.

कैसे हुई घटना

घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक प्रदीप साव की शादी गत 27 अप्रैल, 2022 को हुई थी. मंगलवार को प्रदीप अपनी पत्नी मीना कुमारी एवं दोस्त शंकर राम के साथ ससुराल बिरनी थाना क्षेत्र के डढाबीर गांव अहरोत-बहरोत (रस्म) में गये थे और वहां रस्म करके वापस घर लौट रहे थे. मृतक प्रदीप साव बाइक नहीं चला पाता था, इसलिए उसने अपने दोस्त शंकर राम को साथ ले गये थे. वहीं, गंभीर रूप से घायल राजदेव तुरी अपने मामा के घर देवरी थाना क्षेत्र के मंडरो गांव से तिलक समारोह में नवडीहा ओपी क्षेत्र के सुर्जूगादी गांव गये और सुर्जूगादी में तिलक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान दुधवाटोला पहाड़ी के पास दोनों बाइक सवार की आपस में सीधी टक्कर हो गयी. तेज रफ्तार होने के कारण टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

Also Read: Jharkhand News : बिजली के तार की चपेट में आया मॉर्निंग वॉक पर निकला युवा व्यवसायी, करंट लगने से हुई मौत

प्रदीप ने जमुआ, तो उसके दोस्त ने गिरिडीह अस्पताल में तोड़ा दम

दुर्घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंची और घायलों को जमुआ अस्पताल भिजवाया. जमुआ सरकारी अस्पताल के चिकित्सक ने प्रदीप साव को मृत घोषित कर दिया, जबकि शंकर राम को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर किया गया. इसी बीच शंकर राम ने गिरिडीह अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल राजदेव तुरी का इलाज रांची में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

रिपोर्ट : मृणाल कुमार, गिरिडीह.

Exit mobile version