Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में पानी की गुणवत्ता (क्वालिटी) लगातार खराब हो रही है. शहर के अधिकांश मुहल्ले और कालोनियों में आने वाले नगर निगम का पानी पीने के तो दूर कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल करना भी मुश्किल हो गया है. बरेली नगर निगम में पानी इतना खराब आ रहा है कि लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों को नहाने-धोने के लिए बाहर से पानी मंगाना पड़ रहा है.
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोगों ने तमाम कोशिशें की. नगर निगम में शिकायत की. मगर, उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है, लेकिन अब बरेली के लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है. गंदे और बदबूदार पानी का फोटो सोशल मीडिया पर डाला है. इसके नीचे लिखने वालों की लंबी लाइन लग गई है.
शहर के इरफान हैदर ने अपनी फेसबुक पर नगर निगम से आपूर्ति होने वाले पानी को गिलास में भरकर फोटो डाला है. उनका कहना है कि स्मार्ट सिटी में महीनों से गंदा पानी आ रहा है. शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मेयर साहब कृपया ध्यान दें, इस पोस्ट के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. इकबाल रजा खां लिखते हैं, जिन मोहल्लों में गंदा पानी आ रहा है, वहां नगर निगम टैक्स, और वाटर टैक्स नहीं लेगा. इसके साथ ही तमाम अन्य लोगों ने भी दर्द बयां किया है.
शहर में पिछले कई हफ्तों से गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई (आपूर्ति) हो रही है. इसका सब्जी आदि में प्रयोग करने से लोग संक्रामक बीमारियों का शिकार होने लगे हैं. इसके साथ ही पानी से काफी बदबू आती है.
बरेली शहर के मढ़ीनाथ, किला, मलूकपुर, जगतपुर में पानी काफी गंदा है. इस पानी में सीवर की तरह बदबू आ रही है. इरफ़ान हैदर का कहना है कि टंकियों में आने वाले गंदे पानी से काफी परेशान हैं. मुहल्ले के लोग इतना परेशान हैं कि वो इस बारे में कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कुछ भी नहीं हो रहा है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी से इतनी बदबू आती है कि उसका इस्तमाल मुश्किल है. पानी से ऐसी बदबू आती है कि जैसे की हम सीवर लाइन के पास बैठे हैं. इसकी वजह से हेल्थ पर असर हो रहा है. लोगों को पानी की वजह से हेल्थ संबंधित परेशानियां होने लगी हैं.
शहर के कई इलाकों में पिछले कुछ हफ्तों से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है. इससे लोग परेशान हैं. लोगों ने बताया कि उनके घरों में नलों से आ रहे पानी से ज्यादा साफ, तो नालियों में बहने वाला पानी है. पानी इतना गंदा और बदबूदार है कि इसे जानवर तक भी न पिएं. नलों में आने वाले काले पानी को देखकर स्थानीय लोग परेशान हैं. वैसे ये हाल सिर्फ यही का नहीं है, अलग-अलग इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जो बरेली नगर निगम की हकीकत बयां करती हैं.
मलूकपुर के रेहान और कालीबाड़ी के संजीव ने बताया कि इतना गंदा पानी आता है कि पूरा बाथरूम काला पड़ जाता है. इस पानी को हम कैसे काम में ले, पानी से बाल्टी, और बर्तन खराब हो रहे हैं. उनका कहना है कि ये कभी-कभी की बात नहीं है, ऐसा अक्सर ही होता है. पता नहीं इसके लिए क्या करना है, कैसे हम इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति कम दबाव से की जा रही है.इससे लोगों को दैनिक खर्च के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. नगर निगम के जलकल विभाग के अफसर फोन भी नहीं उठाते हैं. हालांकि, शिकायत करने वालों से पाइप लाइनों की मरम्मत करने की बात कहते हैं. इससे कालोनियों में कम दबाव से पानी की समस्या हल हो जाएगी.
शहर में कई जगह पानी पाइप लाइन में लीकेज हैं. इससे रोजाना लाखों लीटर पानी सड़कों में बह रहा है. जगतपुर, पुराना शहर और मढ़ीनाथ समेत अन्य इलाकों में महीनों से पाइप लाइन में लीकेज है, लेकिन अधिकारी इनकी मरम्मत नहीं करवा रहे हैं. पाइप लाइन लीक होने से मोहल्लों में नालियों का गंदा पानी मिल रहा है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली