जानेमाने सिनेमेटोग्राफर नदीम खान अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
Cinematographer Nadeem Khan admitted in lilavati hospital: दिग्गज बॉलीवुड सिनेमेटोग्राफर नदीम खान को बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरें हैं कि सीढ़ियों से गिरने की वजह से नदीम खान के सिर, सीने और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं. 69 वर्षीय नदीम खान को आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
दिग्गज बॉलीवुड सिनेमेटोग्राफर नदीम खान को बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरें हैं कि सीढ़ियों से गिरने की वजह से नदीम खान के सिर, सीने और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं. 69 वर्षीय नदीम खान को आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. नदीम खान मशहूर दिवंगत लेखक व गीतकार राही मासूम रजा के बेटे हैं.
दिग्गज अभिनेता रज़ा मुराद, जो नदीम खान के पारिवारिक मित्र हैं, उन्होंने indianexpress.com को बताया, “नदीम खान के साथ एक परेशानी थी कि वह अपने शरीर को सीधे बैलेंस नहीं कर पाते थे. मैं इसके लिए मेडिकल शब्द नहीं जानता, लेकिन वह कुछ समय से पीड़ित हैं. वह अपनी बिल्डिंग की सीढ़ी पर फिसल गये और उन्हें गंभीर चोंटे आई हैं. वह आईसीयू में है क्योंकि उनके दिमाग और छाती में इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है. वह लीलावती अस्पताल में हैं.”
वहीं सिनेमेटोग्राफर एसोसिएशन के महासचिव नितिन गर्ग के मुताबिक फिलहाल उनका लीलावती अस्पताल में ही इलाज जारी है. नदीम खान ने बतौर सिनेमेटोग्राफर 40 से ज्यादा फिल्मों के लिए काम किया है. जिसमें सुपरहिट फिल्म डिस्को डांसर के अलावा किंग अंकल, इल्जाम, आवारगी, गुनाह और आग ही आग जैसी फिल्में शामिल है.
Also Read: Sambhavna Seth इसलिए हड़बड़ाहट में पहुंची थीं कोकिलाबेन अस्पताल, बयां किया दर्द
नदीम खान ने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की स्टूडेंट फिल्म मर्डर एट मंकी हिल (Murder at Monkey Hill) से की थी. इस फिल्म ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. बताया जाता है कि नदीम खान की एक तरह की सिनेमेटोग्राफिक तकनीक बॉलीवुड उद्योग में बेहद पसंद की जाती है.
बता दें कि फिल्मों के अलावा नदीम खान साल 1994 में प्रसारित हुए लोकप्रिय धारावाहिक ‘चंद्रकांता’ के साथ डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी के तौर पर भी जुड़े थे. ‘चंद्रकांता’ उस जमाने के चर्चित सीरीयल्स में से एक था.